आज के समय में हममें से कई लोगो के पास जिओ का फोन है और हम उसका उपयोग भी करते है।लेकिन क्या आप जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाएं इसके बारे में जानते है।अगर आप नहीं जानते है तो आज के पोस्ट को पढ़कर इसके बारे में जान जरूर जान जाएंगे। जिओ फोन में रिंगटोन कैसे सेट करे इसके बारे में जानने के लिए आज के इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
दोस्तो जैसा की हम जानते है जिओ फोन एक कीपैड फोन है जिसमें 4g की सुविधा मिलती है।हम इसमें जिओ की सिम का यूज करते है और कीपैड मोबाइल में ही 4g का आनंद लेते है और ये सब संभव हो सका तो सिर्फ जिओ के कारण।
जिओ के इस फोन कि कीमत मात्र 1500 रुपए है लेकिन जिओ ने कई ऐसे ऑफर पेश किए जिसमें ये फोन केवल 600 से 700 रुपए में ही इस फोन को खरीदा जा सकता है।
इसके साथ ही इस फोन के में जिओ सिम के उपयोग करने पर रिचार्ज भी काफी सस्ता पड़ता है।सस्ते दाम,सस्ते रिचार्ज ऑफर्स आदि कारण आज के समय में करोड़ों लोग इस फोन का उपयोग कर रहे हैं।
जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाएं या सेट करे?jio phone mein ringtone kaise set kare?
जब भी हमारे जिओ फोन पर कोई कॉल आता है तब एक रिंग बजता है जिससे हमें ये ज्ञात होता है कि हमारे फोन पर कोई कॉल आया है और हम कॉल को रिसीव कर लेते है।
कॉल आने पर जो रिंग बजता है उसे ही रिंगटोन कहते है और जब हम किसी के पास कॉल करते है तो हमें कोई गाना या ट्यून सुनाई देता है जिसे कॉलरट्यून कहते है।
आज के इस पोस्ट में हम जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाएं इसके बारे में बात करेंगे।लेकिन रिंगटोन लगाने से पहले उसे डाउनलोड करना होता है।मैंने अपने एक पोस्ट में रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में बताया है।आप चाहे तो इसके बारे में पढ़ सकते है।
जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाएं या सेट करे?
जिओ के फोन में रिंगटोन लगाना उतना कठिन भी नहीं है।आप काफी आसानी से अपने मनपसंद गानों की रिंगटोन को सेट कर सकते है और बदल भी सकते हैं।पहला तरीका-
1.सबसे पहले आपको अपने जिओ फोन को अनलॉक करना है और settings के ऐप पर जाना है और उसे open करना है।
2.इसके बाद आपको आपके कीपैड में दिख रहे होम बटन के ठीक दाहिने तरफ वाले बटन को एक बार दबाकर personalization के section पर जाना है और यहां नीचे आपको एक नंबर पर दिख रहे Sound के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और ok कर देना है।(ok करने के लिए आप होम बटन को दबाएं)।
3.Sound के ऑप्शन पर ok करने के बाद आपके सामने नीचे के इमेज की तरह ही कुछ ऑप्शंस देखने के मिलेंगे।इनमें से आपको tones वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके ok(होम बटन दबाए) कर देना है।इसके बाद आप नेक्स पेज पर जाओगे।इस पेज में आपको 4 और ऑप्शन मिलेंगे।इनमें से आप Manage Tones के ऑप्शन को सेलेक्ट करिए और ok कर दीजिए ।
4.इसके बाद आप एक और नए पेज पर जाएंगे। यहां भी आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे।इनमें से My Ringtones को सेलेक्ट करके ok करना है।इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपके द्वारा सेव किए गए ringtones होंगे लेकिन अगर अपने इससे पहले गाने के रिंगटोन को सेट नहीं किया है तो यह पर आपको अपना रिंगटोन एड करना होगा।इसके लिए आपको सबसे पहले बाए तरफ जो सबसे ऊपर का बटन जिसपर (₹) का निशान है उसे दबाना है।
5.(₹) के निशान वाले बटन को दबाने के बाद आपके सामने अपने मोबाइल फोन में save सारे गानों कि लिस्ट आ जाएगी।आपको जिस भी गाने की रिंगटोन को सेट करना उसे find कीजिए और होम बटन को दबाकर सेलेक्ट कर लीजिए।सेलेक्ट करने ये बाद आपका song बजने लगेगा।जिसके बाद आपको Done कर देना है,इसके लिए आप Jio वाले बटन उपयोग कीजिए।
6.जैसे ही आप jio बटन को दबाकर done करेंगे आप save as ringtone के पेज पर चले जाएंगे। यहां नीचे आपको save as default ringtone का ऑप्शन दिखेगा।इसके सामने एक बॉक्स होगा।इस बॉक्स में होम बटन को दबाकर राइट टीक(✓) करना है और last में jio वाले बटन को दबा देना है और आपका रिंगटोन सेव हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
- जिओ फ़ोन में पासवर्ड कैसे लगाएं?
- जिओ फोन में गाना कैसे डाउनलोड करें?
- जिओ फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं?
- जिओ फोन में फोटो फ्रेम कैसे लगाए?
- जिओ फोन में Game कैसे डाउनलोड करें और खेले?
दूसरा तरीका
अभी ऊपर मैंने आपको सेटिंग में जाकर जिओ फोन में रिंगटोन कैसे लगाएं इसके बारे में बताया।हालांकि ऊपर वाला तरीका थोड़ा सा कठिन है लेकिन अब जो में तरीका बताने वाला हूं वो काफी सिम्पल है।अगर आप पहले तरीके से अपने जिओ फोन में मनपसंद गाने की रिंगटोन नहीं सेट कर पा रहे है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल जरूर करे।ये काफी सिम्पल ट्रिक है जिससे आप अपने जिओ फोन में रिंगटोन लगा सकते है।इसके लिए आप1.पहले अपने जिओ फोन के music app को सेलेक्ट करके Open कीजिए।जिसके बाद आप music app के होम पेज पर आ जाएंगे।
2.अब आपको होम पेज पर ही दाहिने तरफ जो songs का सेक्शन दिख रहा है उसपर आ जाना है।(songs के सेक्शन पर आने के लिए आपको होम बटन के दाहिने तरफ वाले बटन कि तीन बार दबाना है)। यहां आने के बाद आपको आपके सारे गाने देखने को मिल जाएंगे जो आपके फोन में save हैं।आपको जिस भी गाने को रिंगटोन सेट करना है आप उसको find कीजिए।
3.अपने मनपसंद गाने को find करने के बाद आपको jio वाले key (बटन) को एक बार दबाना है।जिससे आपके स्क्रीन पर कुछ ऑप्शंस आएंगी इनमें से आपको Save As Ringtone को सेलेक्ट करना है और ok करना है।ok करने के लिए आप होम बटन का उपयोग करें।
Save As Ringtone पर क्लिक करे |
4.जैसे ही आप ऊपर की प्रक्रिया को पूरा करेंगे आपके सामने एक और पेज open होगा।इसमें आपको Save As Default Ringtone का एक ऑप्शन दिखेगा।आपको होम बटन को एक बार दबाकर राइट(✓) टीक करना है और रिंगटोन को सेट करने के लिए jio वाले बटन को दबाकर save कर देना है और आपके जिओ फोन में गाने का रिंगटोन सेट हो जाएगा।
तो फाइनली दोस्तो ये था आज का मेरा आज का पोस्ट जिसमें मैंने जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाएं (jio phone mein ringtone kaise set kare) इसके बारे में काफी आसान तरीकों से बताया।आशा करता हूं आप इस पोस्ट को पढ़कर जरूर लाभान्वित होंगे।अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो और रिस्तेदारो के साथ शेयर जरुर करे।किसी भी तरह के सवाल के लिए आप नीचे कमेंट जरुर करे, धन्यवाद।
Bhai tumhara template konsa hai
ReplyDeleteMagify temple
DeletePost a Comment