हेल्लो दोस्तो,आप सबका मेरे ब्लॉग पर स्वागत है।आज का ये ब्लॉग पोस्ट स्पेशली जिओ फोन यूजर्स के लिए ही है क्युकी आज मै आप सबको जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं इसके बारे में बताने वाला हूं।अगर आप के पास भी जिओ का फोन है और आप उसमे फोटो से वीडियो बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

दोस्तो आज के समय में काफी सारे लोग जिओ फोन का उपयोग करते है जिसके कारण इंडिया में ये फोन काफी लोकप्रिय हो गया है।इसका एक मुख्य कारण इस मोबाइल का सस्ता होना है।ये फोन केवल सस्ता ही भी बल्कि काफी एडवांस्ड फीचर भी दिया गया है।

ये फोन लगभग 1500 रुपए के कीमत में मिलता है।इतने कम कीमत में भी इसमें 4g की सुविधा दी गई है।इसके(4g) के साथ ही इसमें आपको volte की सुविधा भी दी गई है और आप इस फोन में जिओ के ऐप्स के साथ साथ व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब आदि ऐप्स का भी use कर सकते हैं।

जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं?(jio phone me photo se video kaise banaye) जानिए।


दोस्तो जैसा की हम जानते है कि आज के समय में लोग किसी स्पेशल इवेंट पर या कहीं घूमने जानते है तो वहा की यादों के अपने मोबाइल में उतारने के लिए वीडियो बनते है।लेकिन हममें से अधिकतर लोग फोटो लेते है या फिर सेल्फी लेते है।

अब यहां जो मजा वीडियो देखने में आता है वो फोटो में कहा आता है।इसी कमी को पूरा करने के लिए हम फोटो को वीडियो में बदलते है।अगर आप फेसबुक का उपयोग करते है तो अपने देखा होगा कि फेसबुक के द्वारा हमारे सबसे ज्यादा Like किए हुए फोटोज की वीडियो बनाकर भेजा जाता है,जो देखने में काफी अच्छा लगता है।

इस तरह की फोटो से वीडियो बनाने के कई सारे ऐप होती है जिसकी सहायता से आप अपने फोटो को वीडियो में बदल सकते है।लेकिन इन ऐप्स का उपयोग जिओ फोन में नहीं किया जा सकता है।

अब चुकी भारत में करीब 11 लाख से भी ज्यादा लोगो के पास जिओ फोन है।ऐसे में कई जिओ फोन यूजर भी फोटो से वीडियो बनाना चाहते है लेकिन जिओ फोन में ऐसा कोई भी ऐप नहीं आता जिससे की आप इस काम को अपने जिओ मोबाइल के द्वारा कर सके।ऐसे में कई लोग गूगल में सर्च करते रहते है की जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं।

तो दोस्तो आज आपकी ये खोज पूरी होने जा रही है क्युकी आज मै आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूं जिससे की आपकी इस सवाल,जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाएं? का जवाब मिल जायेगा और आप भी जिओ फोन में इमेज से video बनाना जान जाओगे।

जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं?जिओ फोन में फोटो से वीडियो बनाने का तरीका🔽

अब मै यहां आपको जिओ फोन में फोटो से ऐसी वीडियो जिसमें गाना या music भी हो, बनाने के लिए बताने जा रहा हूं।आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान से पढ़िए और फिर इस तरीके का उपयोग अपने जिओ मोबाइल फोन में कीजिए।

सबसे पहले आप अपने जिओ मोबाइल फोन के डाटा को ऑन कर लीजिए (आप चाहे तो अपने फोन को WiFi से भी कनेक्ट कर सकते हैं।) और नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं या जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाएं जानिए नीचे के स्टेप्स में।

स्टेप-1
सबसे पहले आप अपने जिओ फोन के ब्राउजर को open कीजिए और यहां Clideo टाइप करके सर्च कर दीजिए।

स्टेप-2
इसके बाद आपके सामने कई search रिजल्ट आयेंगे।इनमें से एक नंबर पर दिख रहे search रिजल्ट को open कीजिए।इससे आप Clideo के होम पेज पर आ जाएंगे।यहां पर आपको

स्टेप-3
होम पेज पर आने के बाद सबसे पहले आपको ऊपर इंग्लिश में View Original Page या हिंदी में मूल पेज देखे का ऑप्शन दिखेगा।आप सबसे पहले इसपर क्लिक कर दीजिए।

स्टेप-4
क्लिक करने के बाद एक बार पेज रिफ्रेश होगा और उसके बाद आपको नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देगा।इनमें से आपको Video Maker वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।ये ऑप्शन आपको 5वे या 6वे स्थान पर देखने को मिलता है।


स्टेप-5
Video Maker के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा।यहां आपको नीचे की ओर Choose Files का ऑप्शन देखने को मिलेगा।यहां इस + के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना फोटो सेलेक्ट कर लीजिए।


स्टेप-6
Photo सेलेक्ट करने के बाद ये ऑटोमैटिक अपलोड हो जाएगा और इसके बाद अपने आप ही एक पेज खुलेगा।यहां आपको वीडियो को एडिट करने के लिए कुछ ऑप्शन दिया है।इनमें से कुछ मुख्य options के उपयोग का विवरण निम्नलिखत है

1.Add More Files- अगर आपको अपनी वीडियो में और भी फोटो को जोड़ना है तो आप Add More Files पर क्लिक करके और भी अधिक फोटो को Add कर सकते हैं।अगर आपको वीडियो में और भी फोटो को add करना चाहते है तो आप यहां से और photos को add कर लीजिए।

2.Add Audio - इस वाले ऑप्शन पर + के निशान पर क्लिक करके आप अपने वीडियो में आडियो को जोड़ सकते हो।आप यहां से अपने पसंद का कोई ऑडियो जो आपके जिओ फोन में हो,उसे add कर ले।

3.Image Duration- इस ऑप्शन का उपयोग आप अपने वीडियो में एक इमेज को कितने सेकेंड तक दिखाना चाहते हैं इसके लिए कर सकते हैं।

4.Format- आप अपने वीडियो को जिस भी फॉर्मेट में डाऊनलोड करना चाहते है उस फार्मेट को आप यहां से सेलेक्ट कर सकते हैं।यहां आपको 3GP,MP4,AVI आदि फॉर्मेट देखने को मिलता है।

स्टेप-7
ऊपर बताए गए ऑप्शन के द्वारा अपनी वीडियो में फ़ोटो,ऑडियो,जोड़कर वीडियो फॉर्मेट सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे दिख रहे Create के ऑप्शन पर क्लिक का देना है।


स्टेप-8
Create के ऊपर क्लिक करने के बाद कुछ सेकंड तक वीडियो प्रोसेस होगा और फिर आपके सामने एक एक पेज खुलेगा।यहां आपके द्वारा create किया गया वीडियो दिखेगा।आप इसपर क्लिक करके अपने वीडियो को देख सकते हैं।


अब आपको इस वीडियो के नीचे स्क्रॉल करते हुए आना है।वीडियो के नीचे आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे।इनमें से Download के ऑप्शन पर क्लिक करना है।जिसके बाद आपकी वीडियो डाऊनलोड होना प्रारंभ हो जाएगी।

वीडियो के डाउनलोड होने के बाद आप इसे अपने मोबाइल में जाकर देख सकते हैं और उसे facebook और व्हाट्सएप पर शेयर भी कर सकते हैं।

मैंने इस पोस्ट में Clideo वेबसाइट के द्वारा जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं इसके बारे में बताया है।आप इसके अतिरिक्त imagetovideo नाम के वेबसाइट का भी प्रयोग जिओ फोन में इमेज से video बनाने के लिए कर सकते हैं।

Final Word:(जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं)

तो ये था मेरा आज का पोस्ट जिसमें मैंने आप सबको जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं यानी जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाएं इसके बारे में बताया है। इस पोस्ट में मैंने इस जानकारी को काफी डिटेल्स में स्टेप्स बाय स्टेप  बताया है।आशा करता हूं आप इस पोस्ट को पढ़कर जरूर लाभान्वित हुए होंगे।

दोस्तो आशा करता हूं कि आप सबको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा।अगर आपको ये जानकार पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तो और रिस्तेदारो के साथ शेयर जरुर कीजिए ताकि उनको भी इस जानकारी से लाभ हो।किसी भी तरह के सवाल अथावा सुझाव के लिए आप नीचे कमेंट करना ना भूले।इसी तरह के जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग TechinfoDk पर विजिट करते रहे,धन्यवाद।

Post a Comment

Previous Post Next Post