हेल्लो दोस्तों आप सबका इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है।आज के इस पोस्ट में हमलोग जियो फोन में गाना कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानेंगे।अगर आपके पास भी जिओ फोन है और आपको इसमें गाना download करना नहीं आता तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।क्युकी आज मै आपको इसी के बारे में बताने जा रहा हूं।
दोस्तो गाना सुनना किसे पसंद नहीं है।आज के समय में गाना सभी सुनते है।चाहे बच्चे हो या बड़े लगभग सभी को गाना सुनना अच्छा लगता है।अब गाना सुनने के लिए पहले इसे download करना पड़ता है।लेकिन आप में से कई जिओ फोन यूजर्स ऐसे है जिनको गाना सुनना तो पसंद है लेकिन अपने मनपसंद गाने को डाउनलोड कैसे करना है इसके बारे में जानकारी नहीं होती है।तो आज का ये की ये जानकारी उन्हीं लोगों के लिए है।
आज के समय में अगर आपके पास लैपटॉप या एंड्रॉयड मोबाइल है तो आप काफी आसानी से गाना डाउनलोड कर सकते हैं।लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि यदि आपके पास जिओ फोन है तो आप गाना डाउनलोड करके नहीं सुन सकते।जिओ के फोन में भी गाना डाउनलोड किया जा सकता है।जरूरत है तो बस इसका तरीका जानने का।
जैसा कि हम जानते है कि जिओ फोन सबसे सस्ता कीपैड मोबाइल फोन है जिसमें 2g या 3g नहीं बल्कि 4g की सुविधा मिलती है।इतने कम कीमत में भी इस फोन में कई फीचर मौजूद है जो इसे काफी लोकप्रिय बनाता है।अब ये तो रही जानकारी जिओ फोन के बारे में।आइए अब अपने विषय पर लौटते है और जानते है जिओ फोन में गाने डाउनलोड करने का तरीका।
जियो फोन में गाना कैसे डाउनलोड करें।जियो फोन में mp3 सॉन्ग कैसे डाउनलोड करें?जानिए इसका आसान तरीका।
यहां मै दो तरीको से songs डाउनलोड करने के बारे में बताने वाला हूं।अगर आपको एक साथ अनेकों गाने को डाउनलोड करना है तो आसानी के लिए आप पहले तरीके का उपयोग कर सकते हैं।लेकिन अगर आपको केवल एक या दो गाने को डाउनलोड करना है तो दूसरा तरीका भी बेस्ट है।
नीचे बताए गए तरीके में आप किसी भी तरीके का use आप जिओ फोन में गाने डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं।
1.वेबसाइट द्वारा जिओ फोन में गाना डाउनलोड करने का तरीका
दोस्तो गूगल पर कई ऑनलाइन साइट्स मिल जाएंगी जिसकी सहायता से आप गाने डाउनलोड कर सकते है।इन्हीं में से Pagalworld भी एक है।इस वेबसाइट की सहायता से आप जिओ फोन में नए,पुराने,हिंदी,पंजाबी आदि गानों को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।इस website से गाना डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें।जियो फोन में mp3 सॉन्ग कैसे डाउनलोड करें?
स्टेप-1
सबसे पहले आप अपने जिओ फोन के डाटा को ऑन कीजिए।
स्टेप-2
अब आप अपने मोबाइल के ब्राउजर को open कीजिए और यहां पर आप Pagalworld टाइप करके search कर लीजिए।
स्टेप-3
अब आपके सामने कुछ सर्च रिजल्ट दिखाई देंगे।इनमें से आपको पहले वाले लिंक पर क्लिक करना है।पहले वाले लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीधे Pagalworld के होम पेज पर आ जाएंगे।
स्टेप-4
होम पेज पर आने के बाद आप आप यहां से किसी भी गाने को डाउनलोड कर सकते हैं।होम पेज पर ही थोड़ा नीचे की ओर आपको सर्च बॉक्स दिखाई देगा।आप यहां अपने गाने को सर्च कर सकते हैं।
या फिर यही नीचे की ओर आयेंगे तो आपको latest updates का ऑप्शन दिखेगा।
गाने को डाउनलोड करना है तो मै उस गाने को सेलेक्ट करूंगा और है फिर होम बटन दबाकर ok करूंगा।आप भी ठीक इसी प्रकार कीजिए।
स्टेप-5
अपने पसंद के गाने पर क्लिक करने के बाद आपके सामने next पेज खुलेगा।यहां नीचे की ओर डाउनलोड करने का ऑप्शन होगा।इनमें से जिस भी फॉर्मेट में [जैसे-320kbps,240kbps या 190 kbps आदि में] आपको गाने को download करना है उसपर क्लिक कीजिए और आपका गाना डाउनलोड होना प्रारंभ हो जाएगा।
Related:-जिओ फोन में गेम कैसे डाउनलोड करें?
2.डायरेक्ट गूगल सर्च द्वाराजियो फोन में mp3 सॉन्ग (गाना) कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप चाहे तो सीधे गूगल में ही अपने गाने के नाम को टाइप करके डाउनलोड कर सकते हैं।इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।1.सबसे पहले आप अपने फोन ब्राउज़र को open कीजिए।
2.अब यहां आप जिस भी गाने को डाउनलोड करना चाहते है उसके बोल को टाइप कीजिए और लास्ट में mp3 song download ऐेड करके सर्च कर दीजिए।
3.अब आपको सामने कुछ सर्च रिजल्ट दिखेंगे।इनमें से किसी भी रिजल्ट पर क्लिक करके Download के ऑप्शन पर क्लिक करके गाने को डाउनलोड कर सकते है।
Final Word [जियो फोन में गाना कैसे डाउनलोड करें या जियो फोन में mp3 सॉन्ग कैसे डाउनलोड करें]
दोस्तों यह था मेरा आज का पोस्ट जिसमे मैंने जियो फोन में गाना कैसे डाउनलोड करें।जियो फोन में mp3 सॉन्ग कैसे डाउनलोड करें? इसके बारे में बताया हैं।वैसे तो मैंने काफी विस्तार मे इन सभी जानकारियों को बताया है।लेकिन अगर आपको किसी भी स्टेप्स में कोई परेशानी हुई हो या कोई स्टेप आपको समझ में नहीं आया हो तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते है।साथ ही इस जानकारी को अपने दोस्तो और रिस्तेदारो में शेयर जरुर कीजिए ताकि औरो को भी इसकी जानकारी हो।इसी तरह के जानकारी के लिए आप मेरे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए।
Post a Comment