आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जियो फोन में फोटो फ्रेम कैसे लगाएं इसके बारे में जानेंगे।अगर आप भी जिओ फोन यूजर है और आप किसी फोटो में स्टाइलिश फ्रेम लगाना चाहते है लेकिन जियो फोन में फोटो फ्रेम कैसे लगाएं इसके बारे में नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूरी है पढ़े क्योंकि आज मैं आपको इसी विषय पर जानकारी देने वाला हूं।
आज के समय में जिओ काफी लोकप्रिय कीपैड मोबाइल फोन बन चुका है।कम कीमत में 4g की सुविधा मिलना और इस फोन में जिओ की ओर से सस्ते रिचार्ज प्लान होना भी इस फोन की लोकप्रियता को बढ़ाता है।चुकी ये फोन LYF मोबाइल कंपनी के द्वारा बनाई जाती है और Jio और LYF दोनों के मालिक मुकेश अंबानी है इसी कारण से जिओ फोन में जिओ की ओर से सस्ते रिचार्ज ऑफर मिलता है।
जियो फोन में फोटो फ्रेम कैसे लगाएं और फोटो को कैसे सजाए?जानिए।
वर्तमान समय में जिओ फोन के करीब 11 करोड़ से भी ज्यादा यूजर है।ऐसे में कई लोगो के मन में भी होता है कि वो अपने जिओ फोन के द्वारा फोटो को सजाए और उसमे Good Looking फोटो फ्रेम भी लगाए।
अब एंड्रॉयड मोबाइल में तो हम इस कार्य को काफी सरलता से कर लेते है क्युकी एंड्रॉयड डिवाइस में आपको कई तरह के ऐप्स आपको देखने को मिल जाते है।जिनकी सहायता से आप फोटो फरेम लगा पाते है।
लेकिन जिओ फोन में अभी तक ऐसी किसी भी ऐप को नहीं दिया गया है जिसकी सहायता से आप जिओ मोबाइल फोन के द्वारा फोटो में फ्रेम लगा सके। अब चुकी जिओ फोन में इस तरह के ऐप नहीं है इसका मतलब ये नहीं कि आप जिओ फोन के द्वारा फोटो में फ्रेम नहीं लगा सकते।
आप बिल्कुल अपने जिओ फोन से हि फोटो पर फ्रेम लगा सकते हैं और उसे सजा भी सकते है।जी हां,अगर आपके पास जिओ फोन है तो आप अपने उस फोन से ही ऑनलाइन फोटो पर फ्रेम लगा सकते हैं।इसके लिए आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को फ़ॉलो करें।
जिओ फोन में फोटो पर फ्रेम कैसे लगाएं।जानिए उसका तरीका।
दोस्तो जिओ फोन में फोटो फ्रेम लगाने के लिए आप PhotoFunia नाम के वेबसाइट का उपयोग कर सकते है।यहां आपको कई तरह के फ्रेम की केटेगरीज देखने को मिलता है।इस साइट द्वारा फोटो फ्रेम लगाने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।स्टेप-1
सबसे पहले आप अपने जिओ फोन के डाटा को ऑन कीजिए।इसके बाद आप अपने जिओ फोन के ब्राउज़र को Open कीजिए।
स्टेप-2
ब्राउजर को Open करने के बाद आप यहां PhotoFunia लिखकर search कीजिए।जिसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ सर्च रिजल्ट आयेंगे।इनमें से आपको पहले वाले सर्च रिजल्ट पर ओक करना है।
स्टेप-3
अब आपके सामने PhotoFunia का होम पेज खुलेगा।यहां आपको काफी सारे फोटो फ्रेम देखने को मिलेंगे।इनमें से जिस भी फ्रेम को आप अपने फोटो पर लगाना चाहते है।उसको सेलेक्ट करके ok कर दीजिए।इसके अतिरिक्त आपको पॉपुलर का ऑप्शन भी देखने को मिलता है।आप यहां क्लिक करके पॉपुलर फोटो फ्रेम देख सकते है और उनका भी उपयोग फोटो पर फ्रेम लगाने में कर सकते हैं।
स्टेप-4
अपने पसंद के फ्रेम पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक पेज खुलेगा।यहां आपके द्वारा सेलेक्ट की गई फ्रेम दिखेगी।इसके कुछ नीचे आपको नीचे दिखाई इमेज की तरह ही दो ऑप्शन दिखेंगे।इनमें से Browse वाले ऑप्शन पर ok करके अपना इमेज सेलेक्ट करना है।इसके बाद Go वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप-5
Go के ऑप्शन पर क्लिक(ok) करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।यहां आपके द्वारा अपलोड कि गई फोटो आपके द्वारा सेलेक्ट फ्रेम में लगी हुई मिलेगी।अगर आप इस फ्रेम लगी फोटो को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा।
यहां आपको Large, Regular और Small करके तीन फाइल फॉर्मेट दिखेंगे।आप जिस भी फॉर्मेट में इमेज को डाउनलोड करना चाहते है उसपर क्लिक कीजिए।इसके बाद आपकी फ्रेम लगी फोटो डाउनलोड होना प्रारंभ हो जाएगी।
Related:-जिओ फोन में गाना डाउनलोड कैसे करें?
इस तरह से आप काफी आसानी से अपने जिओ फोन की हेल्प से ही अपने फोटो पर फ्रेम लगा सकते है।ऊपर मैंने PhotoFunia के द्वारा जियो फोन में फोटो फ्रेम कैसे लगाएं बारे में जानकारी दिया है।इसके अतिरिक्त आप चाहे तो आप फोटो फ्रेम के लिए Photofunny नामक वेबसाइट का भी प्रयोग कर सकते है।
Final Word
तो दोस्तो ये यह था मेरा आज का पोस्ट जिसमें मैंने आप सबको जियो फोन में फोटो फ्रेम कैसे लगाएं इसके बारे में बताया।इस पोस्ट में मैंने जिओ फोन के द्वारा किसी भी फोटो को सजाने के लिए उसमे फ्रेम कैसे लगा सकते है,इस विषय में आप सबको काफी विस्तार में समझाया है।आशा करता हूं कि आप ये पोस्ट पढ़कर आपको आपके सवाल का जवाब जरूर मिल गया होगा।
तो आप सबको आज का हमारा ये पोस्ट कैसा लगा?हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर दे।अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ इस जानकारी को शेयर जरुर कीजियेगा।किसी भी तरह के सवालों के जवाब के लिए नीचे कमेंट करना ना भूले।इसी तरह के जानकारियों के लिए इस ब्लॉग पर विजिट करते रहिए, धन्यवाद।
Post a Comment