हेल्लो फ्रेंड्स,आप सबका इस पोस्ट में स्वागत है।आज इस पोस्ट की सहायता से हम जियो फोन में गेम कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानेंगे।अगर आपके पास भी जिओ का फोन है और आप Jio Phone Me Game Download Kaise Kare इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।
काम कीमत में 4g की सुविधा मिलने से ये फोन काफी लोगो का पहली पसंद हो गया।जिओ फोन इतना लोकप्रिय हुआ कि आज काफी सारे लोगों के पास जिओ फोन है।जिसका लाभ भी उन्हें मिल रहा है।
इस पोस्ट में हम जानेंगे जियो फोन में गेम डाउनलोड करने का तरीका। |
जियो फोन में गेम कैसे डाउनलोड करें?Jio Phone Me Game Download Kaise Kare, जानिए तरीका।
दोस्तो गेम खेलना किसे पसंद नहीं होता है।लोग अपने मोबाइल फोन में गेम डाउनलोड करते है और फिर खेलते है।लोगो की इसी जरूरत को पूरा करने के लिए मोबाइल चाहे कोई भी उसमे के कोई ना कोई गेम जरूर होता है।
ठीक इसी प्रकार जिओ के फोन में भी गेम होता है।लेकिन समस्या ये है कि आज के समय में काफी सारे जिओ फोन यूजर को जिओ फोन में गेम डाउनलोड कैसे करना है इसकी जानकारी नहीं होती है और वे यही सोचते है की जिओ के फोन में गेम डाउनलोड नहीं किया जा सकता और न ही खेला जा सकता है।
तो ऐसे सोचने वालो लोगो को मै बता दू की जिओ वाला फोन में भी आप games download कर सकते है और खेल सकते है।ये आप कैसे कर सकते है जानने के लिए आप नीचे बताए तरीके को पढ़िए।
जियो फोन में गेम डाउनलोड कैसे करें?इसका तरीका।
अपने जिओ के फोन में गेम डाउनलोड करने के लिए आप नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो कीजिए।स्टेप-1
सबसे पहले अगर आपने अपने फोन को अनलॉक नहीं किया है तो पहले अपने जिओ फोन को अनलॉक कीजिए और अपने फोन की डाटा को भी ऑन कर लीजिए।
स्टेप-2
इसके बाद आपको होम बटन को दबाना है।इससे आपके फोन में इंस्टॉल सारे ऐप्स आपके सामने आ जाएंगे।
स्टेप-3
अब आपको इन ऐप्स में से jio store को find करना है और फिर इसे open करना है।
स्टेप-5
Jio store को open करने के बाद आपके सामने काफी सारे ऐप्स दिखेंगे।साथ ही आपको ऊपर की ओर All, Game, Entertainment आदि के ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे।आपको home के दाहिने तरफ वाले बटन को दबाकर गेम के ऑप्शन पर आना है।
स्टेप-6
इसके बाद आपको नीचे कुछ Games देखने को मिलेंगे।इनमें से आप जो भी गेम आप चाहे उसे download कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए आपको अपने गेम को सेलेक्ट करके ok करना है इसके लिए होम बटन दबाइए।
स्टेप-7
इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा। यहां आपको इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिखेगा।आपको फिर से एक बार होम बटन को दबाना है और कुछ ही समय में आपका गेम डाउनलोड हो जाएगा।
गेम डाउनलोड होने के बाद आप इसे खेल सकते है।लेकिन इसमें आपको काफी कम गेम मिलेंगे जो आपको पसंद भी नहीं आयेंगे।अगर आप इससे भी अच्छा गेम खेलना चाहते है तो आपको jio game ऐप को इंस्टॉल करना होगा।आप jio game ऐप को इंस्टॉल करके ऑनलाइन गेम खेल सकते है।इसके लिए आप नीचे बताई गई दूसरी विधि को देखे।
Related:-जिओ फोन में रिंगटोन कैसे लगाएं?
जियो फोन में ऑनलाइन गेम कैसे खेले?
ऊपर मैंने jio phone में गेम डाउनलोड करने का तरीका बताया।लेकिन उस तरीके में आपको काफी कम गेम ही देखने को मिलता है और हो सकता है कि आपको ये पसंद भी ना आए।लेकिन आप यदि चाहे तो ऑनलाइन गेम भी जिओ फोन में खेल सकते हैं।ऑफलाइन में काफी कम गेम ही जिओ के फोन में डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन ऑनलाइन विधि में आपको काफी games खेलने को मिल जाते है।जिओ फोन में ऑनलाइन गेम खेलने के लिए सबसे पहले अपने फोन का इंटरनेट चालू कीजिए और नीचे बताई प्रक्रिया को फॉलो कीजिए।
स्टेप-1
जिओ फोन में ऑनलाइन गेम खेलने के लिए सबसे पहले आपको होम बटन को दबाना है।इससे आपके मोबाइल में इंस्टॉल सारे ऐप्स आपको दिखेंगे।इनमें से आपको jio games ऐप को सेलेक्ट करना है और फिर होम बटन दबाकर ok करना है।
नोट:-अगर आपके फोन में jioGames ऐप नहीं दिख रहा है तो आपको सबसे पहले Jio Store से JioGames ऐप को इंस्टॉल करना होगा।इसके लिए आप jiostore में जाइए और वहा game के ऑप्शन में जाकर JioGames ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए।
स्टेप-2
इसके बाद JioGames ऐप open होगा।अगर आपने पहली बार इस ऐप को open किया है तो आपके सामने Accept & Play का पेज खुलेगा। यहां आपको ok कर देना है।
स्टेप-3
इसके बाद आप जिओ games के होम पर आ जाओगे। यहां आपको काफी सारे Games जैसे-Racing,Runing, Paheli, आदि आदि से रिलेटिव गेम देखने को मिलेंगे।
स्टेप-4
इनमें से जो भी गेम आपको अच्छा लगे आप उसे होम बटन को दबाकर करके प्ले कर दीजिए और नॉनस्टॉप गेम का आनंद लीजिए।
इस तरह आप जिओ के फोन में ऑनलाइन गेम्स खेल सकते है।एक ओर जहां ऑफलाइन मूड में आपको कुछ ही गेम डाउनलोड करके खेलने को मिलेंगे,वहीं ऑनलाइन द्वारा आपको बहुत सारे Games को खेलने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें:-
जियो फोन में Android Game कैसे खेले?
जिओ फोन एक कीपैड मोबाइल फोन है जिसमें आपको काफी सारे ऑनलाइन गेम्स खेलने को मिल जाते है।लेकिन जो गेम हमें जिओ के मोबाइल में देखने को मिलते है उनकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती है साथ ही इन games को खेलने में भी मजा नहीं आता।ऐसे में कुछ लोगों के मन में भी ये सवाल आता है कि क्या जिओ फोन में एंड्रॉयड गेम डाउनलोड किया जा सकता है? क्या जिओ फोन में एंड्रॉयड गेम खेला जा सकता है?
तो दोस्तो इसका जवाब है, नहीं।दोस्तो आप जिओ फोन के स्टोरेज में एंड्रॉयड गेम download कर तो सकते है लेकिन इसे ना ही इंस्टॉल कर सकते है और ना ही खेल सकते है।दरसअल जिओ फोन *kaiOs* सिस्टम पर कार्य करता है।यह सिस्टम किसी भी तरह के एंड्रॉयड ऐप सपोर्ट नहीं करता है।
हो सकता है फ्यूचर में जिओ फोन में वॉट्सएप की तरह ही एंड्रॉयड गेम देखने को मिले।लेकिन वर्तमान में ऐसा होना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
अगर आप जिओ फोन में एंड्रॉयड गेम को खेलने का तरीका जानते है और एंड्रॉयड गेम जिओ फोन में खेलते है तो नीचे कॉमेंट करके हमें जरूर बताइए।
नोट-अगर फ्यूचर में जिओ फोन में एंड्रॉयड गेम खेलने से संबंधित कोई अपडेट आता है तो हम आपको अपने ब्लॉग के माध्यम से सूचित जरूर करेंगे।आप चाहे तो हमारे ब्लॉग को फ्री में फॉलो(सब्सक्राइब) कर सकते है।फॉलो करने के लिए नीचे Follow By Email का ऑप्शन मिल जाएगा वहा से आप हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करिए।
तो दोस्तों ये था मेरा आज का जिओ फोन से रिलेटेड पोस्ट जिसमें मैंने आप सबको जियो फोन में गेम कैसे डाउनलोड करें?और जिओ फोन में ऑनलाइन गेम कैसे खेलते है इसके बारे में बताया है।आप जिओ फोन में एंड्रॉयड गेम खेल सकते हैं कि नहीं इस बारे में भी मैंने आपको बताया है।आशा करता हूं कि आपको आज ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी।
आपको आज कि ये जानकारी कैसी लगी आप नीचे कमेंट करके जरूर बताए।इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह के सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।आपके कॉमेंट का हैं रिप्लाइ जरूर देंगे।अगर आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के पास जिओ फोन है और उसे जियो फोन में गेम कैसे डाउनलोड करें?इसकी जानकारी नहीं है तो आप इस पोस्ट को उनके साथ शेयर जरुर करे।इसी तरह के जानकारियों के लिए आप इस ब्लॉग पर विजिट करते रहे।आप गुगल पर TechinfoDk सर्च करके भी मेरे ब्लॉग पर आ सकते है धन्यवाद।
Post a Comment