हेल्लो दोस्तो,TechinfoDk के इस पोस्ट में आप सबका स्वागत है।दोस्तो आज के पोस्ट में हम मुख्यरूप से Whatsapp किस देश का है? इसके बारे में जानेंगे।इसके अतिरिक्त हम यहां वॉट्सएप को किसने बनाया था और वर्तमान समय में इसका मालिक कौन है?इन सभी सवालों के जवाब को भी जानेंगे।इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

जैसा कि हम जानते है कि आज के समय में कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।वॉट्सएप उन्हीं में से एक है।आज के समय में बच्चो से लेकर बड़ों तक हर कोई वॉट्सएप को जानता है और काफी सारे लोग इसका उपयोग भी करते है।

वर्तमान समय में पूरे दुनिया (180 देशों) में लगभग 2 अरब से भी ज्यादा यूजर है जो इस ऐप की पॉपुलैरिटी को दर्शाता है।

Whatsapp किस देश का है इसकी स्थापना/निर्माण किसने किया और इसका मालिक कौन है?

whatsapp किस देश का है।whatsapp kis desh ka app hai



आज के समय में भारत में चाइनीज चीजों का बायकॉट किया जा रहा और चाइना के ऐप को लोग अपने मोबाइल फोन से डिलीट कर रहे है।लोग इंटरनेट द्वारा चाइनीज ऐप्स का पता लगा रहे है और उन्हें uninstall भी कर रहे हैं साथ ही सरकार भी उन्हें बंद कर रही हैं।अकेले भारत में लगभग 200 मिलियन लोग वॉट्सएप का उपयोग करते है।ऐसे में इस ऐप का उपयोग करनेवाले हममें से कई लोगो के मन में ये सवाल जरूर आता है कि आखिर Whatsapp Kis Desh Ka App Hai? तो आइए इसके बारे में भी जान लेते है।

व्हाट्सएप किस देश का है?(Whatsapp Kis Desh Ka App Hai?)

दोस्तो मै आपको बता दू की वॉट्सएप अमेरिका देश का ऐप है।यानी कि ये एक अमेरिकी ऐप है जिसका उपयोग हम मेसेजिंग और चैटिंग करने के लिए करते हैं।एक बात और,प्रारंभ में वॉट्सएप Paid था लेकिन अब के समय में व्हाट्सएप बिल्कुल फ्री है जो कि ऐप और वेब दोनों रूपो में available है।

चुकी वॉट्सएप अमेरिकन ऐप है इसलिए इसका मुख्यालय भी अमेरिका में ही है।वॉट्सएप का हेडक्वार्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित मेनलो पार्क नामक स्थान पर है।

ये भी पढ़ें

व्हाट्सएप को किसने बनाया है?

व्हाट्सएप को बनाने का श्रेय अमरीका के ही दो नागरिक जान कौम(Jan Koum) और ब्रायन एक्टन(Brian Acton) Brian Acton को जाता है।इन दोनों ने मिलकर व्हाट्सएप का निर्माण किया और 24 फरवरी 2009 में इसे लॉन्च किया।

जान कौम और ब्रायन एक्टन ने लगभग 20 साल तक yahoo में काम किया था।यहां काम छोड़ने के बाद वे facebook में भी काम करने गए लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।

इसके बाद उन्होंने इस ऐप का निर्माण किया।उन्होंने इस ऐप का नाम whatsapp रखा जो what's up वाक्य से संबंधित था।लॉन्च होने के बाद ये ऐप समय के साथ प्रसिद्ध होता चला गया।

वैसे आपको बता दे की व्हाट्सएप का निर्माण SMS की तरह ही मेसेजिंग के लिए किया गया था।लेकिन अब के समय में इसमें फोटो, विडियोज,डॉक्यूमेंट,लोकेशन आदि को भेजा जा सकता है साथ ही वीडियो और ऑडियो कॉल भी किए जा सकते है।

Whatsapp का मालिक कौन है?

वर्तमान समय में वॉट्सएप का मालिक फेसबुक है क्युकी Facebook ने 2014 में व्हाट्सएप को 19 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था।अब चुकी फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग है इसलिए ये कहना ही सही होगा कि व्हाट्सएप का मालिक मार्क जुकरबर्ग है।

ये भी पढ़ें

Conclusion

तो दोस्तों ये था मेरा आज का पोस्ट जिसमें मैंने आप सबको व्हाट्सएप किस देश का है?इसका निर्माता और मालिक कौन है? इसके बारे में काफी सरल तरीके में विस्तार में बताया है।आशा करता हूं कि ये जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी।

आज की ये जानकारी आपको कैसा लगा हमें जरूर बताइएगा।अगर आपको ये अच्छी लगी हो तो आप हमें जरूर बताए।साथ ही किसी बी तरह के सवालों और सुझावों के लिए आप कमेंट करना ना भूले।इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तो और रिस्तेदारो को शेयर कीजिए ताकि उनको भी ये जानकारी पता लगे।इसी तरह के जानकारियों के लिए आप मेरे ब्लॉग TechinfoDk पर विजिट करते रहे, धन्यवाद्।

Post a Comment

Previous Post Next Post