दोस्तो आप सबका मेरे इस नए ब्लॉग पोस्ट ने स्वागत है।आज के इस पोस्ट का विषय है WhatsApp kaise kholte hain या फिर कैसे व्हाट्सएप चालू करें।यानी कि इस पोस्ट में मै आपको whatsapp kaise chalu kare इसके बारे में बिल्कुल आसान तरीके से और विस्तार में बताने वाला हूं।आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए ताकि आपको कैसे व्हाट्सएप चालू करना है,इसके बारे में जानकारी हो सके।
दोस्तो वॉट्सएप एक मैसेजिंग एप है जिसकी सहायता से आप अपने दोस्तो और रिस्तेदारो से कनेक्ट हो सकते हैं।आप वॉट्सएप की सहायता से अपने दोस्तो रिस्तेदारो को मैसेजेस भेज सकते है।उनसे विडियोकॉल और ऑडियो कॉल के माध्यम से बात भी कर सकते है।वॉट्सएप की इन खूबियों के कारण आज कौन वॉट्सएप को डाउनलोड कर उसे यूज करना नहीं चाहेगा।अगर आपको भी वॉट्सएप का उसे करना है तो इस पोस्ट के द्वारा आप अपना वॉट्सएप चालू करके उसका यूज कर सकते है।
दोस्तो WhatsApp को चालू करने के लिए आपको सबसे पहले वॉट्सएप को डाउनलोड/इंस्टॉल करना होगा।वॉट्सएप को डाउनलोड/इंस्टॉल करने के बाद ही आप वॉट्सएप को चालू कर सकते है।
Whatsapp को डाउनलोड/इंस्टॉल कैसे करे?
दोस्तो यदि आप भी वॉट्सएप का उसे करना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने फोन में WhatsApp को इंस्टॉल कर लीजिए।वॉट्सएप को अपने फोन में इंस्टॉल करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या whatsapp के ऑफिसियल वे साइट पर जाकर उसे इंस्टॉल कर लेना है।यदि आपको वॉट्सएप कैसे इंस्टॉल करना है, नहीं पता तो आप मेरे इस पोस्ट whatsapp kaise download/install kare? पर जाकर whstsapp को डाउनलोड करने के बारे में पूरी details मे जानकारी ले सकते है।मैंने उस पोस्ट में वॉट्सएप को download करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताया है।
WhatsApp kaise kholte hain या Whatsapp kaise chalu kare आइए इसके बारे में जाने।
दोस्तो ऊपर हमने व्हाट्सएप को डाउनलोड या इंस्टॉल कैसे करना है,इसके बारे में बताया।अब मै आपको वॉट्सएप कैसे चालू करे इसके बारे में बताऊंगा।वॉट्सएप चालू करने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।आपको सबसे पहले ऊपर बताई प्रक्रिया के अनुसार आपको वॉट्सएप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लेना है।इंस्टॉल करने के बाद आपको WhatsApp को ओपन करना है और नीचे बताई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है।
स्टेप 1
सबसे पहले आपको वॉट्सएप को इंस्टॉल करके open करना है।first time WhatsApp को ओपन करने पर आपको कुछ इस तरह का interface देखने को मिलेगा (नीचे इमेज देखे)।
यहां पर आपको नीचे की तरफ ग्रीन बॉक्स में AGREE AND CONTINUE का ऑप्शन देखने को मिलेगा।आपको उसपर क्लिक कर देना है।और आप next Page पर चले जाओगे।
स्टेप 2
Agree And Continue के ऊपर क्लिक करके आप next page पर आओगे।यहां आपको आपका फोन नंबर डालना है और next पर क्लिक कर देना है।
next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉप ऑप बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको आपका मोबाइल नंबर दिखेगा।यदि इसमें आपका मोबाइल नंबर सही दिख रहा है तो आप next कर दीजिए जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। यदि आपने अपना मोबाइल नंबर गलत डाला है तो आप edit के ऊपर क्लिक करके अपना नंबर सही कर सकते है।
स्टेप 3
ऊपर के स्टेप को करने के बाद आप next page पर आ जाओगे।यहां आपको वॉट्सएप से प्राप्त OTP को नीचे दिख रहे Enter-6 digit code के ऊपर वाले स्थान में fill कर देना है और उसके बाद next कर देना है।
स्टेप 4
OTP को सही सही भरने के बाद आपके सामने एक छोटा सा विंडो खुलेगा जिसने आपको बैकअप के लिए पूछेगा।यहां आपको CONTINUE के ऊपर क्लिक कर देना है।इसके बाद आपसे कुछ परमिशंस मांगेगा जिसको आप allow कर दीजियेगा।
स्टेप 5
ऊपर के स्टेप्स को करने के बाद आप next page पर आ जाओगे।यहां आपको वॉट्सएप के बैकअप का फाइल मिलेगा।ये बैकअप फाइल आपके फोन में सेव WhatsApp files से मिलेगा।अगर आप अपने फाइल्स का बैकअप की रिस्टोर करना चाहते है तो सिम्पली आपको RESTORE पर क्लिक करना है।वहीं अगर आप अपने बैकअप को रिस्टोर नहीं करना चाहते है तो आप इसे skip कर सकते है।
नोट - ये वाला स्टेप केवल तभी आता है जब आपने पहले कभी वॉट्सएप को इंस्टॉल किए हो।अगर अपने first time WhatsApp का यूज कर रहे है यानी आप पहली बार अपने मोबाइल में whatsapp को इंस्टॉल किया है तो आपको ये वाला स्टेप देखने को नहीं मिलेगा।आप डायरेक्ट अगले स्टेप में चले जाओगे।
स्टेप 6
ऊपर के सभी स्टेप्स को सही तरह से फॉलो करने के बाद आप वॉट्सएप के Profile info के page पर आओगे।यहां आपको अपना प्रोफाइल पिक्चर को नीचे दिख रहे गोल बॉक्स पर क्लिक करके सेट कर सकते है।उसके बाद आपको अपना नाम देना है जो आप अपने प्रोफाइल पर लगाना चाहते है।ये सब करने के बाद आपको next कर देना है।next करने के बाद आपको कुछ देर तक रुकना है जिसके बाद आपका WhatsApp चालू हो जाएगा।
अगर इस स्टेप के बाद आपके सामने google drive backup का ऑप्शन आए तो आप अपने इच्छानुसार Daily, Weekly, Monthly वाले ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट कर आप अपने व्हाट्सएप का बैकअप ले सकते है।लेकिन यदि आप आपके वॉट्सएप का बैकअप नहीं लेना चाहते है तो Never के ऑप्शन को सेलेक्ट करके Done कर देना है।
इसके बाद आप फाइनली अपने वॉट्सएप के अकाउंट में इंटर करेंगे।इस तरह आपका वॉट्सएप बनकर तैयार हो जाएगा।
तो दोस्तो ये था मेरा पोस्ट जिसमें मैंने आपको WhatsApp kaise kholte hain इसके बारे में बताया।आशा करता हूं कि आपको इस पोस्ट को पढ़कर किस प्रकार व्हाट्सएप चालू करना है इसके बारे में पूरी जानकारी हो गई होगी।
दोस्तो आपको इस पोस्ट WhatsApp kaise kholte hain या Whatsapp kaise chalu kare में यदि कहीं भी किसी भी स्टेप में कुछ समझ में ना आया हो तो आप नीचे कमेंट करके जरूर पूछिए।मै आपकी हर सवालों का जवाब दूंगा।ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो आप इसे शेयर जरुर करे ताकि दूसरे भी इस जानकारी से लाभान्वित हो सके।इसी तरह की टेक से रिलेटेड जानकारियों के लिए आप हमारे ब्लॉग TechinfoDk पर विजिट करते रहिए,धन्यवाद।
Mai GBWhatsApp Use karta hoon, kya vo safe hai?
ReplyDeletePost a Comment