WhatsApp kaise download kare?व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करे?
WhatsApp kaise download kare: दोस्तो,आप सबका इस ब्लॉग में स्वागत है।आज मै आप सबको अपने पोस्ट के माध्यम से व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करे?या व्हाट्सएप कैसे इनस्टॉल करें? (whatsapp kaise install kare?) इसके बारे बताऊंगा।अगर आपको भी WhatsApp kaise download kare इसके बारे में जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
इस पोस्ट में हम जानेंगे 1.वॉट्सएप क्या है?और इसकी रेटिंग। 2.1. Google Play Store से वॉट्सएप डाउनलोड करे। |
वॉट्सएप क्या है?
दोस्तो whatsapp kaise download kare इसके बारे में जानने से पहले आपको whatsapp के बारे में जान लेना चाहिए।दोस्तो whatsapp एक messaging app है जिसका प्रयोग ऑनलाइन मैसेजेस को भेजने और रिसीव करने के लिए किया जाता है।अगर सीधी तरह से बोले तो यह एक चैटिंग ऐप है जिसमें आप messaging, विडियो कॉलिंग तथा ऑडियो कॉलिंग के द्वारा आप अपने दोस्तो,रिस्तेदारो आदि से जुड़ते है यानी इस ऐप की सहायता से आप अपने दोस्तो और रिस्तेदारो से कनेक्ट हो सकते है या उनसे संपर्क स्थापित कर सकते है।WhatsApp की पूरी दुनिया में 2 billion(2 अरब) से भी ज्यादा यूजर्स है।इस अकड़े से वॉट्सएप की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
WhatsApp की इतनी लोकप्रियता का कारण इसकी service है।यह उपयोग में आसान है।इसकी आपकी गोपनीयता और सुरक्षा की गारंटी देता है।वॉट्सएप में
Rating:- दोस्तो गूगल प्लेस्टोर पर वॉट्सएप की रेटिंग 4.3 है साथ ही गूगल प्लेस्टोर पर वॉट्सएप को 5B+ बार डाउनलोड किया जा चुका है।
WhatsApp kaise download kare?व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करे?
ऊपर हमने वॉट्सएप से जुड़ी कुछ जानकारियों को देखा।अब बारी है व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करे? या व्हाट्सएप कैसे इनस्टॉल करें? इसके बारे ने जानने का।
दोस्तो आप दो तरीको से वॉट्सएप डाउनलोड कर सकते है।ये दोनों तरीके आपको नीचे बताए गए है।
1.Google Play Store से वॉट्सएप डाउनलोड करने का तरीका
दोस्तो वॉट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।आप गूगल प्ले स्टोर और वहां से वॉट्सएप को find करके इंस्टॉल करना होगा।वॉट्सएप को इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
स्टेप 1-सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन कीजिए।उसके बाद गूगल प्ले स्टोर के होम पर दिख रहे search box मे WhatsApp type कीजिए सर्च कर लीजिए।
स्टेप 2-सर्च करने के बाद आपके सामने वॉट्सएप आ जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।वॉट्सएप के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपको इंस्टॉल का ऑप्शन दिखेगा।जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वॉट्सएप डाउनलोड होने लगेगा।गूगल प्ले स्टोर से वॉट्सएप डाउनलोड होने के बाद खुद ही इंस्टॉल हो जाता है।
स्टेप 3-whatsapp के इंस्टॉल होने के बाद आपके सामने open का ऑप्शन देखने को मिलेगा।अब आप open के ऊपर क्लिक करके अपना वॉट्सएप को चालू कर सकते हैं।आप open पर जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही वॉट्सएप के app मे आ जाएंगे।और अब आप नीचे बताए तरीके से वॉट्सएप को चालू भी कर पाएंगे
2.Official site से WhatsApp को डाउनलोड या इंस्टाल कैसे करेंगे?
इसके अतिरिक्त आप वॉट्सएप के ऑफिसियल website से भी वॉट्सएप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते है।ऑफिसियल website से वॉट्सएप को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिखाए गया तरीके को फॉलो करना है।
वॉट्सएप के ऑफिसियल website स वॉट्सएप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले chrome browser को open करना है।अब आपको डेस्कटॉप मूड को एक्टिव करना है और आपको इस लिंक www.whatsApp.com को open करना है।इस लिंक को open करने पर आप वॉट्सएप के होमपेज पा आ जाएंगे।यहां आपको डाउनलोड का ऑप्शन देखने को मिलेगा। जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
आपके डाउनलोड पर क्लिक करते ही एक और पेज ओपन होगा।यहां पर आपको एंड्रॉयड और आईफोन दो मोबाइल दिखेंगे यहां दोनों के लिए वॉट्सएप डाउनलोड लिंक मिल जाएगा।अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो आप Android mobile वाले लिंक पर क्लिक करना है।लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमें आपको वॉट्सएप डाउनलोडिंग लिंक मिलेगा।यहां आपको हरे रंग का download का बॉक्स मिलेगा जिसपर क्लिक करते ही आपका वॉट्सएप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
वॉट्सएप के डाउनलोड हो जाने के बाद आपको क्रोम के download section में जाना है और डाउनलोड किए वाट्सएप के ऊपर क्लिक करके उसको इंस्टॉल कर लेना है।इस प्रकार आपका वॉट्सएप इंस्टॉल हो जाएगा।
WhatsApp kaise chalu kare?
दोस्तो उपर हमने वॉट्सएप कैसे डाउनलोड करे?इसके बारे में जाना अब WhatsApp kaise chalu kare? इसके बारे में जानेंगे।दोस्तो मैंने पहले से ही वॉट्सएप को चालू करने के बारे में पूरी details में बता रखा है जानने के लिए आपको WhatsApp kaise chalu kare ya kaise kholte hain? इसपर क्लिक करना है। WhatsApp को चालू करने के लिए सबसे पहले ऊपर बताई गई प्रक्रिया से आपको वॉट्सएप को इंस्टॉल करके open कर लेना है।वॉट्सएप को ओपन करने के बाद आपके सामने वॉट्सएप का interface दिखाई देगा यहां आपको ग्रीन बॉक्स मे दिख रहे AGREE AND CONTINUE के ऊपर क्लिक कर देना है।इसके बाद आप next page में जाओगे जहा से आपको मोबाइल नंबर डालकर next कर देना है।अब आपके मोबाइल पर एक otp आएगा जिसे दिख रहे बॉक्स में fill कर देना है।उसके बाद आपसे कुछ permissions मांगेगा जिसको अपने allow कर देना है।अगले पेज में आपको अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर सेट करना है और आपका वॉट्सएप अकाउंट बनकर तैयार है।
Final Word
दोस्तो ये थे मेरा आज का पोस्ट जिसमें हमने व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करे? (WhatsApp kaise download kare) इसके बारे में जाना।जिसमें मैंने वॉट्सएप को डाउनलोड करने के दो तरीको के साथ इसे कैसे चालू करते है,इसके बारे में भी बताया।
आशा करता हूं आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा।अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं।साथ ही अगर इस पोस्ट में आपको कहीं भी कोई परेशानी हुई हो,तथा आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।इसी तरह के जानकारियों के लिए आप मेरे इस ब्लॉग TechinfoDk पर visit करते रहे, धन्यवाद्।
Post a Comment