WhatsApp ka last seen kaise chupaye: हेल्लो दोस्तो,आप सबका मेरे इस नए पोस्ट में स्वागत है।आज हम इस पोस्ट के माध्यम whatsApp ka last seen kaise chupaye इसके बारे में जानेंगे।अगर आपको भी whatsapp par last seen kaise chupaye इसके बारे में जानना है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
अपने WhatsApp par whatsapp ka last seen kaise chupaye? आइए इसके बारे में जानते है।
WhatsApp ka last seen kaise chupaye |
दोस्तो आज के समय में वॉट्सएप का उपयोग काफी लोग कर रहे है।आजकल वॉट्सएप का इतना ट्रेंड है कि आपको लगभग सभी मोबाइल फोन में वॉट्सएप जरूर देखने को मिल जाएगा।
Whatsapp एक माध्यम है लोगो से जुड़ने का।उसका उपयोग करना इतना आसान है कि छोटे से लेकर बड़े लोग इसे आसानी से यूज कर पाते है और यही इसके लोकप्रिय होने की वजह है।
इसके साथ ही whatsapp का सिक्योरिटी इतना बेहतरीन है की इससे आपका डाटा लीक या हैक होना काफी कठिन है। इसके अतिरिक्त whatsapp में ये सुविधा है कि आप जो भी चैटिंग करते है वो आपके सिवा कोई दूसरा यहां तक की वॉट्सएप भी नहीं देख सकता है यानी कि आपका सुरक्षा भी बरकरार रहती हैं।
वॉट्सएप का last seen फीचर क्या है और इसे कैसे छुपाए?(WhatsApp par last seen kaise chupaye)
दोस्तो जब हम वॉट्सएप में किसी दोस्त के chat को open करते है तो उपर की ओर हमें last seen का एक ऑप्शन मिलता है।जिससे ये पता चलता है कि की वो अंतिम बार कब वॉट्सएप पर ऑनलाइन आया था।यानी कि कब उसने वॉट्सएप का उपयोग किया था।
दोस्तो last seen वॉट्सएप का एक फीचर है जिसकी सहायता से आप किसी भी वॉट्सएप यूजर का जिसका वॉट्सएप नंबर आपके मोबाइल में सेव हो आप उसका last seen देख सकते हो।यानी कि कब अंतिम बार कब उसने वॉट्सएप का उपयोग किया था आप इसका पता लगा सकते है।
दोस्तो वॉट्सएप का security तो अच्छा है,लेकिन इसमें कुछ ऐसे भी फीचर है जो आपकी गोपनीयता के लिए अच्छा नहीं है।last seen फीचर इन्हीं में से एक है।
लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है।अगर आप अपने WhatsApp के last seen को छुपाना चाहते है और आप नहीं चाहते कि कोई आपका last seen को देखे तो आप इस पोस्ट में बने रहे।मै नीचे आपको वॉट्सएप की वो सेटिंग बताने वाला हूं जिससे आपको whatsapp par WhatsApp ka last seen kaise chupaye इसके बारे में जानकारी हो जाएगी और आप भी अपने वॉट्सएप के last seen को hide कर सकते है।
ये भी पढ़िए:
WhatsApp को कैसे खोले या चालू करे?
WhatsApp par whatsapp ka last seen kaise chupaye? आइए जाने।
ऊपर हमने वॉट्सएप के last seen फीचर के बारे में बताया साथ ही ये भी बताया कि आप अपने वॉट्सएप के last seen को hide भी कर सकते है।अब मै आपको WhatsApp ka last seen kaise chupaye इसके बारे में बताने जा रहा हूं। अगर आप भी whatsapp के last seen को छुपाना चाहते है तो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके अपने वॉट्सएप के last seen को hide कर सकते है।
WhatsApp के last seen को hide करने के लिए नीचे बताए तरीके को फॉलो कीजिए।
स्टेप -1
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में वॉट्सएप को ओपन कर लीजिए।वॉट्सएप को ओपन करने के बाद आप वॉट्सएप के होम पेज पर आ जाओगे।यहां आपको ऊपर की ओर right side(दाहिने तरफ) तीन डॉट्स (three dots) दिखेंगे जिसपर आपको क्लिक करना है।तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा मेनू बॉक्स ओपन होगा।यहां आपको बिलकुल नीचे दिख रहे settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप-2
Settings के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।इस पेज पर आपके सामने कई सारे settings के ऑप्शंस देखने को मिलेंगे।इनमें से आपको एक नंबर पर दिख रहे Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।स्टेप-3
Account के ऊपर क्लिक करने के बाद आप next page पर जाएंगे।यहां आपको काफी सारे सेटिंग के ऑप्शन दिखेंगे।इनमें से Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है।जिससे आप next page पर जाओगे।स्टेप-4
Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करने ये बाद आपके सामने next page खुलेगा। इस पेज में आपको Last seen का ऑप्शन देखने को मिलेगा।आपको Last seen के ऊपर क्लिक करना है।स्टेप-5
Last seen पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा विंडो खुलेगा।इसमें आपके सामने तीन विकल्प (Everyone,My contacts और Nobody) देखने को मिलेगा।इन तीनों विकल्प में से आपको सबसे नीचे तीन नंबर पर दिख रहे Nobody वाले विकल्प(option) को सेलेक्ट करना है।Nobody वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका सेटिंग सेव हो जाएगा और इसके बाद अब आपका last seen को कोई नहीं देख पाएगा और आपका last seen hide यानी छुप जाएगा।
तो दोस्तो ये वो प्रक्रिया है जिसको फॉलो करके आप अपने WhatsApp के last seen को hide यानी छुपा सकते है।लेकिन एक बात का ध्यान जरूर रखें कि ''यदि आप अपना last seenको छुपाएंगे तो आप वॉट्सएप पर किसी और का last seen भी नहीं देख सकते है।"
FINAL WORD
तो दोस्तो ये था मेरा पोस्ट WhatsApp ka last seen kaise chupaye? जिसमें मैंने आपको इससे रिलेटेड whatsapp par last seen kaise chupaye? इसके बारे ने बताया।आप ऊपर बताए तरीके से अपना last seen बड़ी आसानी से छुपा सकते हैं।
आशा करता हूं आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा और आपको इस पोस्ट को पढ़कर WhatsApp ka last seen kaise chupaye? इस सवाल का जवाब भी मिल गया होगा।अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करिये साथ ही इस पोस्ट से संबंधित आपका कोई भी सवाल हो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।ऐसे ही बढ़िया जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग TechinfoDk पर विजिट करते रहे,धन्यवाद।
Post a Comment