दोस्तों आप सबको मेरे इस नए पोस्ट में स्वागत है।आज मै आपको facebook ka password kaise pata kare इसके बारे में बताऊंगा।इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में उठ रहे इस सवाल,facebook ka password bhul gaya kaise khole का जवाब आपको मिल जाएगा।बस आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है।
दोस्तो आज के समय में लगभग सभी के पास एक न एक facebook account जरूर है। इस facebook account के जरिए हम अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ आसानी से जुड़ सकते हो।इस facebook account में आपके कई सारे गोपनीय डाटा होती है जिसके सुरक्षा के लिए हमें एक पासवर्ड लगाना होता है।अब हम अपने facebook account पर पासवर्ड तो लगा लेते है लेकिन कभी कभी दुर्भाग्य से हम अपने facebook account के पासवर्ड को भूल जाते है।जिससे हमें अपने facebook के account में log in करने में परेशानी होती है।
ये भी पढ़िए:-
facebook ka password kaise pata kare या facebook ka password bhul gaya kaise khole-आइए इसे हिन्दी में जानते है। |
दोस्तो आज के समय में लगभग सभी के पास एक न एक facebook account जरूर है। इस facebook account के जरिए हम अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ आसानी से जुड़ सकते हो।इस facebook account में आपके कई सारे गोपनीय डाटा होती है जिसके सुरक्षा के लिए हमें एक पासवर्ड लगाना होता है।अब हम अपने facebook account पर पासवर्ड तो लगा लेते है लेकिन कभी कभी दुर्भाग्य से हम अपने facebook account के पासवर्ड को भूल जाते है।जिससे हमें अपने facebook के account में log in करने में परेशानी होती है।
ये भी पढ़िए:-
पासवर्ड भूलने के बाद हम काफी परेशान हो जाते है और गूगल या यूट्यूब पर facebook ka password kaise pata kare या facebook ka password bhul gaya kaise khole इन सभी सवालों के जवाब खोजने लगते।काफी प्रयास के भी आपको अपने सवालों के जवाब नहीं मिल पाता है।लेकिन आज इस पोस्ट के माध्यम से मै आपके इन सभी सवालों facebook ka password kaise pata kare या facebook ka password bhul gaya kaise khole आदि का जवाब देने वाला हूं।
facebook ka password kaise pata kare या facebook ka password bhul gaya kaise khole? आइए जानते हैं।
दोस्तो आपके अपने facebook ka password kaise pata kare ये जानने के लिए आपको क्या,कब और कैसे करना है आइए इसे जानते है।
दोस्तो सबसे पहले मै आपको ये बता दूं कि आप अपने भूले पासवर्ड को पता तो नहीं कर सकते लेकिन आप अपने फेसबुक पर एक नया पासवर्ड जरूर लगा सकते है यानी अपने facebook password Ko reset कर सकते है।इस के लिए सबसे पहले आपके पास facebook account बनाते समय आपने जिस मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को जोड़ा था,उसका होना आवश्यक है।अगर ये आपके पास नहीं होगा तो आप अपने facebook के पासवर्ड को reset नहीं कर पाएंगे।दोस्तो आइए अब हम facebook ka password bhul gaya kaise khole इसके बारे में जानते है।
facebook ka password bhul gaya kaise khole?[फेसबुक पासवर्ड भूल जाने के बाद भी कैसे खोल सकते हैं?]जानिए।
दोस्तो आप में से कई लोग फेसबुक का उपयोग ऐप के द्वारा करते तो कई लोग अपने ब्राउजर के माध्यम से facebook का उपयोग करते है।आज मै आपको इन दोनों तरीको से facebook ka password kaise reset kare इसके बारे में बताने वाला हूं। जानने के लिए आप नीचे बताए गए तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कीजिए।
(A). Facebook app के द्वारा पासवर्ड को pata/reset कैसे करना है?जानिए।
Step 2. forgot password के उपर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर जाओगे।इस पेज में आपको अपना ईमेल या मोबाइल नंबर इंटर करना है जो अपने अपना facebook account बनाते समय दिया था।मोबाइल नम्बर या ईमेल आईडी इंटर करने के बाद आपको नीचे दिख रहे find your account पर क्लिक करना है।
Step 3. Find your account पर क्लिक करने के बाद आप confirm your account के पेज पर जाओगे जहा आपके सामने आपके द्वारा इंटर किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दिखाई देगा।इसके नीचे आपको continue का ऑप्शन दिखेगा। आप उसपर क्लिक कर दीजिए।
Step 4. continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने next page खुलेगा।अब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक 6 अंको का कोड आया होगा।उस कोड को आप इस पेज पर दिख रहे enter code के बॉक्स में भरना है और continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- यदि आप पासवर्ड रीसेट करने के साथ उस ऐप में लोग इन रहना चाहते है तो आपको keep me logged in के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- यदि आप केवल अपने पासवर्ड को reset करना चाहते है और ये चाहते है कि आप इस डिवाइस में log in ना रहे तो आपको दूसरे ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
दोनों ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद आपको continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 6. continue के उपर क्लिक करने के बाद आप reset your password के page पर जाओगे। यहां आपको अपना नया पासवर्ड नीचे दिए बॉक्स में टाइप करना है जो आप लगाना चाहते है।अपना पासवर्ड टाइप करने के बाद आपको नीचे दिख रहे continue के उपर क्लिक कर देना है ।
Step 7. continue के उपर क्लिक करने के बाद एक छोटा सा पॉप ओप पेज खुलेगा जिसमें आपके द्वारा रीसेट किए गए पासवर्ड दिखाएगा इसमें आपको ok के उपर क्लिक कर देना है।और आपका पासवर्ड सेट हो जाएगा। ध्यान से इस पासवर्ड को याद कर लीजिए क्युकी आप इस पासवर्ड के सहायता से आप दोबारा अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगइन कर पाएंगे।
Step 8.ok के उपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें save your login info लिखा होगा।उसके नीचे आपका प्रोफाइल दिखेगा।यह आपको ok का ऑप्शन दिखेगा आपको उसपर क्लिक कर देना है।ok पर क्लिक करके आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगइन हो जाओगे।
इस तरह आप अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को reset और लॉगइन कर पाओगे।
ये भी जरूर पढ़े -
(B).ब्राउजर के द्वारा facebook password को कैसे रीसेट करते है?जानिए।
दोस्तो ऊपर मैंने facebook ka password kaise pata kare का जवाब देते आपको ऐप के द्वारा आपके facebook password Ko reset करने के बारे में बताया है।अब मै आपको ब्राउजर के द्वारा आपके इस सवाल facebook ka password bhul gaya kaise khole का जवाब देने वाला हूं।
दोस्तो ब्राउजर द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को reset करने की वहीं प्रक्रिया होती है जो की एप्प द्वारा facebook account के पासवर्ड को reset करने की होती हैं। लेकिन फिर भी इनमें कुछ भिन्नता होती हैं।तो आइए अब हम ब्राउजर द्वारा facebook password को reset करना सीखते है।ब्राउजर द्वारा फेसबुक के पासवर्ड को reset करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
Step 1. ब्राउजर के द्वारा फेसबुक का पासवर्ड रीसेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर में facebook लिखकर सर्च करना है और फेसबुक के होमपेज पर आ जाना है। यहां आपको होमपेज पर log in और create new account के नीचे forgotten Password का ऑप्शन ऑप्शन दिया होगा आपको उसपर क्लिक करना है।नीचे इमेज देखे।
Step 2. forgotten password के उपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा।इस पेज पर आपके सामने एक बॉक्स दिखेगा।इस बॉक्स में आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालना है और सर्च पर क्लिक कर देना है।
Step 3.search पर क्लिक करने के लिए बाद next Page खुलेगा जिसमें आपके सामने आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ जुड़ा आपका प्रोफाइल name दिखेगा।आपको चेक कर लेना है कि या आपका ही फेसबुक अकाउंट है।ये आपका ही प्रोफाइल है कन्फर्म चेक करने के बाद आप नीचे दिए गए next के उपर क्लिक कर देना है।
Step 4.next के उपर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज में जाओगे।अब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक 6-digit का कोड आया होगा।इस कोड को आप enter the 6-digit code के नीचे दिख रहे बॉक्स में डालना है और next कर देना है।
Step 5.मैसेज द्वारा प्राप्त 6 digit code को डाल कर next करने के बाद आप create a new password के पेज में जाओगे। यहां आपको नीचे की तरफ एक बॉक्स दिखेगा।इस बॉक्स में आपको अपना नया password डालना है।अपना password डालने के बाद आपको उस बॉक्स के नीचे दिख रहे next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 6. password डालकर next करने के बाद आप अगले पेज पर जाओगे। यहां आपको password changed का मैसेज दिखेगा इसका मतलब है कि आपका पासवर्ड रीसेट हो गया है।अब इसी पेज पर नीचे की तरफ आपको दो विकल्प दिखेंगे।इसमें से आपको यदि आप इस अकाउंट से log in रहना चाहते हैं तो stay logged in पर टिक करना है और continue के उपर क्लिक करना है।continue के उपर क्लिक करने के बाद आप अपने facebook से log in हो जाओगे।
तो दोस्तो देखा आपने किस तरह से आप अपने facebook password reset कर सकते है और ये काफी आसान भी है।
Step 5.मैसेज द्वारा प्राप्त 6 digit code को डाल कर next करने के बाद आप create a new password के पेज में जाओगे। यहां आपको नीचे की तरफ एक बॉक्स दिखेगा।इस बॉक्स में आपको अपना नया password डालना है।अपना password डालने के बाद आपको उस बॉक्स के नीचे दिख रहे next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 6. password डालकर next करने के बाद आप अगले पेज पर जाओगे। यहां आपको password changed का मैसेज दिखेगा इसका मतलब है कि आपका पासवर्ड रीसेट हो गया है।अब इसी पेज पर नीचे की तरफ आपको दो विकल्प दिखेंगे।इसमें से आपको यदि आप इस अकाउंट से log in रहना चाहते हैं तो stay logged in पर टिक करना है और continue के उपर क्लिक करना है।continue के उपर क्लिक करने के बाद आप अपने facebook से log in हो जाओगे।
तो दोस्तो देखा आपने किस तरह से आप अपने facebook password reset कर सकते है और ये काफी आसान भी है।
Facebook से log out कैसे करें?
दोस्तो ऊपर मैंने app और ब्राउजर की सहायता से facebook ka password bhul gaya kaise khole इसके बारे में विस्तार से बताया है।अब मै आपको facebook से log out कैसे करते हैं इसके बारे में बताने वाला हूं।यदि आपको अपने facebook से log out करना आता है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
#1.सबसे पहले आप अपने accout के होमपेज पर जाइए।यहां आपको उपर दाहिने ओर तीन लाइन(≡) का आइकन दिखेगा।आपको इसपर क्लिक करना है।
#2.तीन लाइन वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद पेज आएगा।आपको इस पेज को स्क्रोल करते हुए नीचे आ जाना है।यह आपको log out का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। इस log out के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने फेसबुक अकाउंट से log out हो जाओगे।
तो दोस्तो देखा आपने किस तरह आप इन स्टेप्स को फॉलो करके facebook ka password kaise pata kare या facebook ka password bhul gaya kaise khole आदि इन सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।आशा करता हूं कि इस पोस्ट से आपको जरूर लाभ हुआ होगा।
तो दोस्तो ये था हमारा आज का पोस्ट जिसमें मैंने आपको facebook ka password kaise pata kare इसके बारे में विस्तार से बताया है।तो दोस्तो आपको आज का हमारा ये पोस्ट कैसा कैसा हमे जरूर बताइए।साथ ही किसी भी तरह के सवाल या सुझाव हो तो आप हम नीचे कमेंट कर सकते है।इसी तरह की जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग TechinfoDk पर विजिट करते रहे। धन्यवाद।।
तो दोस्तो ये था हमारा आज का पोस्ट जिसमें मैंने आपको facebook ka password kaise pata kare इसके बारे में विस्तार से बताया है।तो दोस्तो आपको आज का हमारा ये पोस्ट कैसा कैसा हमे जरूर बताइए।साथ ही किसी भी तरह के सवाल या सुझाव हो तो आप हम नीचे कमेंट कर सकते है।इसी तरह की जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग TechinfoDk पर विजिट करते रहे। धन्यवाद।।
Post a Comment