दोस्तो अगर आप MP यानी मध्य प्रदेश के निवासी है तो आपने समग्र आईडी का नाम अवश्य सुना होगा क्युकी यहां के निवासियों के लिए समग्र आईडी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्युकी राज्य सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं जैसे- छात्रवृत्ति, पेंशन आदि में लाभ पाने के लिए आपके पास आपका समग्र आईडी होना काफी जरूरी है।ऐसे में आपलोगो को भी समग्र आईडी के बारे में जानना जरूरी हो जाता है।तो आइए इसके बारे में जान लेते है।
समग्र आईडी क्या है? (Samagra id kya hai?)
समग्र आईडी एक यूनिक id हैं जिसकी सहायता से मध्य प्रदेश सरकार को ये पता चलता है कि राज्य मे कितने परिवार है तथा उनमें कितने सदस्य है।वह परिवार किस जाति , वर्ग ,धर्म से संबंधित है।साथ ही वह परिवार गरीबी रेखा के नीचे है या नहीं इसकी जानकारी भी सरकार को पता चलता है।जिससे सरकारी योजनाओं को कम समय में ज्यादा लोगो तक पहुंचाया जाता है।
दरसअल पहले राज्य के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए काफी सारे विभागों से कई डॉक्यूमेंट बनवाने पड़ते थे।जिसके कारण लाभार्थियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था।इसी कारण मध्यप्रदेश सरकार ने समग्र आईडी का निर्माण किया।जिससे लाभुकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा।
नोट:समग्र आईडी दो प्रकार का होता है-1.समग्र परिवार आईडी और 2.सदस्य समग्र आईडी।समग्र परिवार आईडी 8 अंकों की तथा सदस्य आईडी 9 अंकों की होती है।
समग्र आईडी कैसे निकाले।समग्र id निकालने का तरीका (Samagra id kaise nikale)
दोस्तो समग्र आईडी को आप आसानी से अपने मोबाइल की सहायता से ऑनलाइन निकाल सकते है।वर्तमान समय में 4 तरीको से समग्र आईडी को निकाला जा सकता है।तो आइए समग्र आईडी कैसे निकाले इसके बारे में जान लेते है।आइए जान लेते है समग्र आईडी देखने का तरीका।
1.परिवार आईडी से अपना सदस्य समग्र id निकालने का तरीका या समग्र आईडी देखने का तरीका
दोस्तो यदि आपके पास 8 अंकों का परिवार समग्र id हैं तो आप उससे अपना या परिवार के किसी भी सदस्य के समग्र आईडी को बड़ी आसानी से निकाल सकते है।इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
स्टेप-1
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में क्रोम या किसी भी अन्य ब्राउजर को ओपन कीजिए और samagra official website लिखकर सर्च किजिए।
स्टेप-2
अब आप एक नंबर पर दिख रहे सर्च रिजल्ट पर क्लिक कर दीजिए।इससे आप समग्र के ऑफिसियल साइट पर आ जाएंगे।इस पेज पर सीधे जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप-3
अब आपको नीचे समग्र आईडी जाने का ऑप्शन दिखेगा।
इसके ठीक नीचे आपको परिवार आईडी से का विकल्प दिखेगा।आपको परिवार आईडी से वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप-4
अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा।इसमें आपको 8 अंकों वाला परिवार आईडी डालना है और नीचे दिख रहे Captcha Code को छोटे वाले बॉक्स में डालकर देखें के उपर क्लिक कर देना है।
स्टेप-5
देखे के ऊपर क्लिक करते ही आपका समग्र आईडी आपके सामने आ जाएगा।अब आप चाहे तो इसे स्क्रीन शॉट ले सकते हैं या अगर आपके पास प्रिंटर है तो इसे प्रिंट भी कर सकते है।
2.नाम से समग्र आईडी कैसे निकाले [samagra id by name] Samagra id name se kaise nikale, जानिए।
दोस्तो आप अपना samagra id name se भी निकाल सकते है।इसके लिए नीचे बताए तरीके को फॉलो करे।
स्टेप-1
सबसे पहले आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करिए।
लिंक:Click here
स्टेप-2
अब आपके सामने एक पेज खुलेगा।यहां आपको अपना जिला,स्थानीय निकाय,लिंग आदि details को निर्देशानुसार सही सही भरना है।अंत में कैपचा कोड को डालकर खोजे के ऊपर क्लिक कर देना है।
इस तरह से आप Samagra id को name se निकाल सकते है।लेकिन यहां आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपका सभी डिटेल्स सही सही भरा हो।
3.मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले? मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालने का तरीका-
दोस्तो अगर आपके परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर समग्र पर रिजिस्टर है तो आप उसकी सहायता से भी समग्र आईडी निकाल सकते हैं।इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
स्टेप-1
सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए
लिंक:Click Here
स्टेप-2
अब आपके सामने एक पेज खुलेगा।यहां आपको सदस्य का मोबाइल नंबर,आयु वर्ग और सदस्य के नाम का प्रथम दो अक्षर डालना है।अंत में कैपच कोड भरकर देखे के ऊपर क्लिक कर देना है।
बस इतना करना है और आपका और आपके पूरे परिवार का सदस्य आईडी आपके सामने आ जाएगी।
4.परिवार के किसी भी सदस्य के आईडी से अपना समग्र आईडी जाने
दोस्तो अगर आपके पास आपके परिवार के किसी भी सदस्य जैसे-मा,पिताजी,भाई आदि का समग्र आईडी है तो भी आप अपना समग्र आईडी पता कर सकते है।इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
स्टेप-1
सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।
लिंक:Click Here
स्टेप-2
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।यहां आपको आपके परिवार के सदस्य का समग्र आईडी और captcha कोड को डालकर देखे के ऊपर क्लिक कर देना है।
स्टेप-3
इसके बाद आपके सामने आपका और आपके पूरे परिवार का समग्र आईडी दिखेगा।जिसे आप प्रिंट भी कर सकते हैं।
समग्र आईडी नहीं मिलने की स्थिति में क्या करे?
अगर आपको ऊपर बताए गए तरीको में से किसी भी माध्यम से समग्र आईडी नहीं मिल पाया है तो आप नीचे बताए गए विधि से अपना समग्र आईडी निकाल सकते है।
1.यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आप अपने ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर वहा के निवासियों के समग्र रजिस्टर से अपना समग्र आईडी निकाल/पता कर सकते हैं
2.यदि आप शहरी क्षेत्रों/नगरीय क्षेत्रों से है तो आप अपने वार्ड या जोन कार्यालय से अपना समग्र आईडी प्राप्त कर सकते है।
नोट:- अगर आपको आपका समग्र आईडी वहा की सूची में नहीं मिल रहा है तो आप उसी कार्यालय से निशुल्क अपना समग्र आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
Final Word
दोस्तो ये था मेरा आज का पोस्ट जिसमें मैंने आप सबको समग्र आईडी क्या है और इसे कैसे निकाला जाता है? इसके बारे में डिटेल्स में बताया है।यहां मैंने आप सबको 4 तरीको से समग्र आईडी कैसे निकाले इसके बारे में बताया है।यहां मैंने Samagra id name se kaise nikale इस इसके बारे में भी बताया है।
आप सबको समग्र आईडी निकालने या देखने का तरीका से संबंधित कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताए।अगर आपको अपना समग्र आईडी पता करने में कोई दिक्कत या परेशानी हो रही हो तो आप नीचे कॉमेंट करके जरूर बताए ताकि हम आपकी सहायता कर सके।इसी तरह के जानकारियों के लिए आप हमारे ब्लॉग Techinfodk पर विजिट करते रहे धन्यवाद।
Post a Comment