हेल्लो दोस्तों,आज के इस पोस्ट में स्वागत है।आज हम इस पोस्ट के माध्यम से jio caller tune deactivate kaise kare इसके बारे में जानेंगे।अगर आप भी jio caller tune kaise hataye या deactivate kare इसके बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
Jio caller tune deactivate kaise kare और jio caller tune kaise hataye? जानिए इन तीन आसान तरीको से।
आज के समय में जियो इंडिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम कंपनी बन गया है और ये सब संभव हो पाया है जियो के सस्ते ऑफर्स के कारण।पहले जहां call rates और डाटा rates काफी अधिक थे आज जियो के कारण काफी सस्ते हो गए है।जियो के सस्ते plans ने आज इंटरनेट को घर घर पहुंचा दिया है।आज हम इस पोस्ट में Jio कि सफलता की कहानी नहीं जानने वाले बल्कि हम jio caller tune deactivate kaise kare इसके बारे में जानने वाले है।
दोस्तो जिओ ना केवल सस्ता प्लान देता है बल्कि इसके साथ-साथ लगभग सभी रिचार्ज plans के साथ free Jio caller tune भी प्रोवाइड करता है।जिओ के इस ऑफर का लाभ सभी जिओ यूजर्स को मिलता है।अब जब हमें जिओ कॉलरट्यून free मे मिलता है तो हम भी जिओ कॉलरट्यून को सेट यानी एक्टिवेट कर लेते है।लेकिन कभी कभी किसी कारण से हम जिओ कॉलरट्यून को को डिएक्टिवेट करना पड़ता है या फिर हम अपने एक्टिव caller tune को deactivate करना चाहते हैं लेकिन jio caller tune deactivate kaise kare और इसके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है।
अगर आपको भी अपने जिओ कॉलरट्यून को deactivate करना है और इसकी प्रक्रिया आपको नहीं पता है तो आज आपकी ये समस्या इस पोस्ट के माध्यम से सॉल्व होने वाली है।मै आपको ऐसे तीन तरीके बताऊंगा जिससे आप jio caller tune को चुटकियों में deactivate कर सकते हैं।
Jio caller tune deactivate kaise kare (jio caller tune kaise hataye)। जाने तीन तरीकों से।
दोस्तो हम जिओ के कॉलरट्यून को एक्टिवेट तो कर लेते है लेकिन हम जिओ कॉलरट्यून को डिएक्टिवेट कैसे कर सकते है,आइए जानते है।मै नीचे आपको तीन तरीके बताने वाला हूं जिसकी सहायता से आप जिओ कॉलरट्यून को deactivate कर सकते है।
जिओ कॉलरट्यून को डिएक्टिवेट करने का तरीका
Jio के caller tune को तीन तरीको से deactivate यानी बंद या हटाया जा सकता है:-
- 1.My Jio app के द्वारा
- 2.मैसेज(sms) के द्वारा
- 3.कॉल करके
1.My jio app के माध्यम से जिओ कॉलरट्यून deactivate कैसे करें?
दोस्तो आप my Jio app के माध्यम से भी जिओ कॉलरट्यून को deactivate कर सकते है या हटा सकते है।इसके लिए आपको आपको my Jio app में जाना है और नीचे बताई प्रक्रिया को फॉलो करना है।- सबसे पहले आपको my Jio app में जाना है।my Jio app में जाने के बाद आपको स्क्रॉल डाउन करते हुए नीचे की तरफ स्थित Useful links के ऑप्शन पर जाना है।यहां आपको Jio tunes का ऑप्शन देखने को मिलेगा।आपको उसपर क्लिक करना है।
- Jio tunes के ऊपर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा।इसमें आपको my subscription के अंदर deactivate और change के दो ऑप्शंस दिखेंगे।आपको deactivate पर क्लिक करना है।
- इसके बाद कन्फर्मेशन के लिए आपके सामने एक छोटा सा विंडो खुलेगा इसमें आपको दिख रहे yes के ऊपर क्लिक करना है और आपका कॉलरट्यून डिएक्टिवेट हो जाएगा।
My Jio app द्वारा Jio के caller tune को deactivate करना। |
Note:-
आप Change के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना कॉलरट्यून डिएक्टिवेट करने के बजाय change भी कर सकते है।इसके साथ यदि आप चाहे तो यहां से फिर अपना कॉलरट्यून भी सेट कर सकते है।
2.मैसेज(sms) के माध्यम से जिओ कॉलरट्यून deactivate कैसे करें?
My Jio app के अलावा आप मैसेज यानी sms के द्वारा भी अपने Jio के caller tune को deactivate कर सकते हैं।इसके लिए आपको अपने मोबाइल के messaging app में जाकर sms करना है।
मैसेज द्वारा Jio caller tune को deactivate करने के लिए सबसे पहले आप अपने messaging app में जाइए।
- अब अपने Jio नंबर से अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में STOP लिखकर 56789 पर send कर दीजिए।
- इसके बाद आपके Jio नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपसे caller tune को deactivate करने के लिए कन्फर्मेशन मांगा जाएगा।
- कन्फर्मेशन के लिए आपको 1 लिखकर reply करना है और आपका Jio caller tune deactivate हो जाएगा।Jio caller tune deactivate होने के बाद आपके पास एक कन्फर्मेशन मैसेज भी आएगा।
3.कॉल करके Jio कॉलरट्यून कैसे हटाएं या deactivate कैसे करें?
दोस्तो ऊपर हमने my Jio app और मैसेज(sms) के माध्यम से Jio caller tune deactivate kaise kare इसके बारे में जाना।अब हम तीसरे तरीका यानी कॉल करके Jio का कॉलर ट्यून को deactivate करना जानेंगे।कॉल द्वारा Jio के caller tune को deactivate करने के लिए 155223(वैल्यू एडेड सर्विस नंबर) पर कॉल करना होगा।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के डायलर में जाइए और 155223 को डायल करके कॉल कीजिए।
- कॉल लगने के बाद अपनी भाषा(language) को सेलेक्ट कीजिए।
- अपनी भाषा को सेलेक्ट करने के बाद आप निर्देशों को फॉलो करते हुए अपनी जियो की कॉलरट्यून को बंद या deactivate कर सकते हैं।कॉलर ट्यून deactivate होने होने की सूचना आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा दे दिया जाएगा।
Jio कॉलरट्यून चालू कैसे करे?
फाइनली,ये था मेरा आज का पोस्ट जिसमें मैंने आपको
Jio caller tune deactivate kaise kare इसके बारे में विस्तार से बताया।आशा करता हूं कि इस पोस्ट द्वारा आपकी समस्या का समाधान मिल गया होगा।अगर आपको इस पोस्ट के किसी भी हिस्से में बताई गई जानकारी समझ में नहीं आया हो तो आप हमसे कमेंट करके सवाल कर सकते है।मै आपके कॉमेंट्स का रिप्लाइ जरूर करूंगा।
तो दोस्तो आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।अगर आपको ये पोस्ट Jio caller tune deactivate kaise kare या jio caller tune kaise hataye अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया आदि पर share जरूर करे।इसी तरह के helpful जानकारियों के लिए आप हमारे ब्लॉग TechinfoDk पर विजिट करते रहिए,धन्यवाद।
Post a Comment