आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम jio ki call details kaise nikale इसके बारे में जानेंगे।अगर आपको अपने jio ki call details kaise nikale इसके बारे में जानना है और आपको इसका प्रोसेस नहीं पता है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े क्युकी इस पोस्ट में मै आपको jio sim ki call details kaise nikale इसके बारे में काफी आसान तरीके से बताऊंगा।
Jio Call Details Kaise Nikale और jio ki call details kaise nikale? आइए इसके बारे में जानते है।
दोस्तो हम सब के पास किसी न किसी टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड जरूर होता है। इन सिम कार्ड का उपयोग हम अपने दोस्तो और रिस्तेदारो से बात करने या मैसेज करने के लिए करते है।
ये कंपनियां हमारे द्वारा किया गया कॉल या मैसेज का history save रखती है।ऐसे में Jio भी हमारे कॉल और मेसेजेस का डिटेल्स रखता है और इसी कारण हम अपने जियो सिम के कॉल डिटेल को निकाल सकते है।
कॉल डिटेल्स क्यों निकले?
दोस्तो अपने कॉल की डिटेल्स हम कई कारणों से निकलते है।लेकिन सबसे महत्वपूर्ण कारण है अपने उन मोबाइल नंबरों का पता लगाना जो हमारे मोबाइल से किसी कारणवश डिलीट हो गए हो।कभी कभी हमारे भूल के कारण हमसे काफी सारे important नम्बर डिलीट हो जाते है जिससे हमें काफी परेशानी होती है,ऐसे में हम कॉल स्टेटमेंट की हेल्प से अपने जियो नंबर में डायल किए हुए नंबर की डिटेल्स निकाल सकते है।
Jio Call Details Kaise Nikale या jio sim ki call details kaise nikale? इसके तरीके।
दोस्तो जियो की कॉल डिटेल्स निकालना उनके लिए काफी आसान है जो इसकी प्रक्रिया को जानते है।लेकिन उनका क्या जिन्हें Jio Call Details Kaise Nikale इसके बारे में जानकारी ही न हो?इसी लिए आज मै इस पोस्ट में आपको jio sim ki call details kaise nikale इसके बारे में बताने जा रहा हूं,जिससे कि आप भी अपने की की कॉल डिटेल को बड़ी आसानी से निकल सकते है।साथ ही साथ उन्हें अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके सेव भी कर सकते है।
मै आपको दो तरीको के माध्यम से आपको जियो की कॉल डिटेल्स को निकालने की कोशिश करूंगा जिससे आप इनमें जो भी तरीका आपको आसान लगे उसके द्वारा आप अपने जियो की कॉल डिटेल को निकाल पाए ।
ये भी पढ़े
jio caller tune kaise set kare
जियो की कॉल डिटेल्स निकालने के तरीके।
जैसे कि मैंने ऊपर बताया कि आपको दो तरीको से जियो कॉल की Jio call details kaise nikale इसके बारे में बताऊंगा।
- 1.My Jio App से जियो कॉल डिटेल्स निकालना
- 2.Official Website या ब्राउजर से कॉल डिटेल्स निकालना
दोनों तरीको से डीटेल्स निकालने के लिए एक समान ही स्टेप्स को फॉलो करना होता है।अंतर केवल इसका होता है कि आपको एप के द्वारा कॉल details निकालने के लिए my Jio app को इंस्टॉल करना पड़ता है,लेकिन website के द्वारा आप अपने ब्राउजर कि हेल्प से Jio call details को निकाल सकते है।
1.My Jio app से Jio call details kaise nikale?
जियो के ऐप द्वारा कॉल details निकालने के लिए आपको my Jio app को इंस्टॉल करना है और नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करना हैस्टेप-1
सबसे पहले आप अपने my Jio app को इंस्टॉल करके ओपन कीजिए।जिसके बाद आप my Jio app के होम पेज पर जाएंगे।स्टेप-2
My Jio के होम पेज पर आपको थोड़ी सी नीचे की ओर my account का ऑप्शन दिखेगा।इसके ठीक नीचे आपको दो बॉक्स दिखेंगे।इनमें से आपको दाहिने तरफ वाले बॉक्स जिसपर check usage लिखा है,उसपर क्लिक करना है।स्टेप-3
Check usage पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां आपको ऊपर की ओर Data, Calls,SMS आदि के ऑप्शन दिखेंगे।आपको इनमें से जिसका भी डिटेल्स निकालना है उस वाले ऑप्शन के सेक्शन में जाकर डिटेल्स निकाल सकते है।आपको कॉल के डिटेल्स निकालना है तो आप कॉल वाले सेक्शन में जाइए। यहां आपके सारे recent call usage दिखेंगे।आपको यहां एकदम नीचे की ओर जाना है और वहां Do you want to view previous usage statement? के ऑप्शन पर क्लिक करना है।जिसके बाद आपके सामने next page खुलेगा।स्टेप-4
अब इस पेज में आपके सामने कुछ डिटेल्स ऑप्शन आयेंगे।यहां पर पहले दो ऑप्शन में आपको किस तारिक(date) से किस तारिक तक अपना कॉल details निकालना है वो सेलेक्ट कीजिए।इसके बाद आपको नीचे आपको तीन और ऑप्शंस (view statement, email statement aur download statement) देखने को मिलेंगे।इसमें से आपको इन तीनों में से जिस भी माध्यम से कॉल details निकालना चाहते है उसको सेलेक्ट कीजिए।यहां अपने कॉल details देखने के लिए 1 नंबर वाले ऑप्शन,email द्वारा प्राप्त करने के लिए 2 नंबर वाले ऑप्शन,तथा अपना कॉल details डाउनलोड करने के लिए 3 नंबर वाले ऑप्शन पर टीक कीजिए और नीचे दिख रहे submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका कॉल डिटेल आपके सामने होगा और आप अपने कॉल details को देख पाएंगे।
2.Official Website या ब्राउजर से Jio call details kaise nikale?
अभी ऊपर हमने my Jio app द्वारा कॉल details को निकालना सीख।अब हम official website से ब्राउजर की सहायता से Jio call details kaise nikale?इसके बारे में जानेंगे।दोस्तो हमने से कई ऐसे लोग है जिन्होंने my Jio app को इंस्टॉल नहीं किया है या फिर वो इस ऐप को किसी कारण से इस इंस्टॉल नहीं करना चाहते है।ऐसे में आप अपने Jio के कॉल डिटेल्स निकालने के लिए Jio की Official Website की सहायता ले सकते है।आइए इसकी प्रक्रिया को जान लेते है।
Website की सहायता से Jio कि कॉल details निकालने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे।
स्टेप-1
सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी ब्राउजर जिसका आप उपयोग करते है,उसे open कीजिए और उसके search bar में Jio Official Website टाइप करके सर्च कीजिए।जिससे आपके सामने official website दिखेगी।यहां आपको एक नंबर लिंक पर क्लिक करना है और आप Jio के ऑफिसियल website पर आ जाओगे।आप यहां क्लिक करके भी इस पेज पर जा सकते है।स्टेप-2
यहां होम पेज पर आपको ऊपर की ओर तीन लाइन का आइकन देखेगा जिसपर क्लिक कर दीजिए।इसके बाद आपके सामने एक साइड विंडो खुलेगी।इसके बिल्कुल नीचे दिख रहे sign in के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।स्टेप-3
इसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा। यहां आपको दिख रहे मोबाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद एक आपको अपना जिओ नंबर डालकर GENERATE OTP पर क्लिक करना है।जिससे कि आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।इस OTP को आप मोबाइल में दिख रहे रिक्त स्थानों में भर दीजिए और submit पर क्लिक कर दीजिए।स्टेप-4
OTP डालकर submit करने के बाद आप अपने Jio नंबर से Jio में साइन इन हो जाओगे और आप Jio के होम पेज पर आ जाओगे।अब यहां आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर रिचार्ज का ऑप्शन दिखेगा आपको उसपर क्लिक कर देना है।नीचे के इमेज में 1 नंबर इमेज को देखेरिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा पेज ओपन होगा।यहां आपको दिख रहे My Statement वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।नीचे के इमेज में 2 नंबर इमेज को देखे।
स्टेप-5
My Statement के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप next page पर जाओगे।अब इस पेज में नीचे की इमेज की तरह इंटरफेस दिखाई देगा। यहां आपको दो बॉक्स दिखेंगे जिसमें आपको पहले वाले बॉक्स में जिस तारीख यानी जिस date से आपको जिओ कॉल details निकालना है उसको भरना है तथा दूसरे वाले बॉक्स में आपको जिस तारीख तक के कॉल details निकालना है उसको भरना है।Note-आप 180 दिनों यानी 6 महीने तक के स्टेटमेंट निकल सकते है।लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आप एक बार में केवल 30 दिनों यानी कि एक महीने का ही स्टेटमेंट निकाल सकते है।अगर आप 180 दिन का स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो 6 बार में ये कार्य कर अपना जिओ कॉल डीटेल्स check कर सकते है।
Jio Incoming Call Details Kaise Nikale?
दोस्तो जिओ स्टेटमेंट द्वारा आप जो कॉल details निकालेंगे उसमे आपको केवल आपके द्वारा डायल किया गया नंबर का डिटेल्स मिलेगा।आपके incoming call का डिटेल्स जिओ द्वारा प्रोवाइड नहीं किया जाता है।अगर आप अपने जिओ के इनकमिंग कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो इसके लिए third party app को इंस्टॉल करके रखना होगा।इसके लिए गूगल प्ले ऐप से आप किसी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल कर अपने मोबाइल में रखना होगा।एक बात जान लीजिए की फिलहाल में जिओ द्वारा आपके इनकमिंग कॉल की डिटेल्स स्टेटमेंट के माध्यम से नहीं दिया जाता है।
निष्कर्ष:-
दोस्तो आज हमने इस पोस्ट के माध्यम के Jio call details kaise nikale इसके बारे में डिटेल्स में जाना।मैंने इस पोस्ट में दो ऐसे तरीके बताए हैं जिसकी सहायता से jio sim ki call details kaise nikale इसकी आपको जानकारी हो जाएगी।वैसे तो मैंने प्रत्येक स्टेप को काफी आसान भाषा में बताया है,लेकिन फिर भी आपको इनमें से किसी भी स्टेप्स में आपको कोई दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जानकारी ले सकते है।अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो और रिस्तेदारो के साथ शेयर कीजिए।इसी तरह की जानकारियों के लिए आप हमारे इस ब्लॉग TechinfoDk पर विजिट करते रहिए,धन्यवाद।
Post a Comment