facebook id kaise banaye: दोस्तो आप सबका TechinfoDk के इस नए पोस्ट facebook id kaise banaye में स्वागत है।आज के इस पोस्ट के द्वारा मै आपको facebook id kaise banate hain या Facebook account kaise banaye इसके बारे में बताऊंगा।
दोस्तो रिस्तेदारो से जुड़ने के साथ साथ आप फेसबुक का इस्तेमाल अपने कंपनी,दुकानों आदि के प्रचार प्रसार के लिए भी किया जा सकता है।facebook के निर्माता मार्क जुकरबर्ग है।
ये भी पढ़ें:-
दोस्तो ऊपर मैंने ऐप और ब्राउज़र दोनों का interface दिखाया।इसमें आप देख सकते है की facebook app और ब्राउज़र में दोनों का interface लगभग एक जैसा है। आप इन दोनों तरीके से अपना facebook id बना सकते है।
Step 2.दोस्तो app या ब्राउजर में फेसबुक ओपन करने के बाद आपको उसमे create new account का ऑप्शन दिखेगा।आपको create new account के ऊपर क्लिक करना है और आपके सामने ज्वाइन facebook का ऑप्शन आए तो next कर देना है ।आप उपर की इमेज 1 और 2 देखे।अगर आपके सामने email id का विकल्प आए तो आप उसे कैंसल भी कर सकते हैं।
Step 3.create New account के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने next Page खुलेगा।इसमें आपको first name और last name डालना है और उसके बाद next पर क्लिक कर देना है।
Step 3.next के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और page खुलेगा।इसमें आपको अपना Date of birth डालना है और कन्फर्म चेक करके next कर देना है।
Step 4.date of birth डालकर next करने के बाद आप अगले पेज पर जाओगे जहा आपको अपना gender choose करना है और next कर देना है।
Step 5.gender choose करके next करने के बाद अगले पेज में आपके अपना मोबाइल नंबर डालने को कहेगा।यदि आप अपने मोबाइल नंबर से facebook id बनाना चाहते हैं तो आप मोबाइल नंबर दे दीजिए ।
अगर आप अपने ईमेल से facebook id बनाना चाहते है तो उसी पेज पर नीचे की ओर sign up with email address का ऑप्शन होगा आप उसपर क्लिक करके अपना email address को सेलेक्ट कर सकते है।
अपनी इच्छा के अनुसार अपना email या फोन नंबर को सेलेक्ट करने के बाद आपको next के ऊपर क्लिक कर देना है।
Step 6.मोबाइल नंबर या ईमेल को सेलेक्ट कर next करने के बाद आप अपने अगले पेज में जाओगे जहा आपको अपना पासवर्ड डालना है।और next कर देना है।
पासवर्ड डालने में आपको विशेष ध्यान देना चाहिए।आप अपने facebook के password को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए इन बातो का ध्यान दे।
facebook id kaise banaye।Facebook account kaise banaye?आइए हिन्दी में जानते हैं। |
facebook id kaise banaye या Facebook account kaise banaye? हिन्दी में जाने।
दोस्तो अगर आप भी इस डिजिटल युग में नए है और आपको ये पता नहीं कि facebook id kaise banaye या फिर Facebook account kaise banaye तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्युकी आज मै आपको facebook id kaise banaye इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूं। जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।Facebook के बारे में?
दोस्तो facebook id kaise banaye इसके बारे जानने से पहले आपको फेसबुक के बारे में जान लेना जरूरी।दोस्तो फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम के जैसा ही एक सोशल नेटवर्किंग सर्विस है जिसकी help से हम आपने दोस्तो,परिवारो और रिश्तेदारों के साथ जुड़ सकते हैं।इसमें आपको एक Facebook id या account बनाना पड़ता है। facebook id बनाने के बाद आप Facebook में लॉगइन कर सकते हो और अपने दोस्तो और रिश्तेदारों फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे जुड़ सकते हो।दोस्तो रिस्तेदारो से जुड़ने के साथ साथ आप फेसबुक का इस्तेमाल अपने कंपनी,दुकानों आदि के प्रचार प्रसार के लिए भी किया जा सकता है।facebook के निर्माता मार्क जुकरबर्ग है।
ये भी पढ़ें:-
facebook id kaise banaye या Facebook account kaise banaye?
दोस्तो ऊपर हमने facebook क्या है इसके बाद में जाना।अब हम facebook id kaise banaye या ये कहे facebook id kaise banate hai इसके बारे में जानेंगे। दोस्तो facebook id या facebook account आप दो तरीके से बना सकते है।पहला ऐप की सहायता से और दूसरा ब्राउज़र की सहायता से।लेकिन दोनों की प्रक्रिया एक ही होती है।आप facebook id kaise banaye ये जानने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
Step 1. दोस्तो सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर facebook app को इंस्टॉल कर ओपन कर लीजिए।आप यहां क्लिक करके भी facebook app को इंस्टॉल कर सकते हैं।इंस्टॉल करने के बाद आपको उस ओपन करना है।जब आप facebook app को ओपन करेंगे तो कुछ इस तरह का interface आपको देखने को मिलेगा(नीचे इमेज देखे)।
इमेज 1. Facebook app का interface |
दोस्तो अगर आप ब्राउजर की सहायता से facebook account बनाना चाहते है तो आप सबसे पहले अपना ब्राउज़र ओपन कर लीजिए और उसके search bar में facebook.com लिखकर search करना है।search करने के बाद आप फेसबुक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाओगे।यह आपको नीचे दिखाए गए इमेज की तरह इंटरफेस दिखेगा।
इमेज 2. ब्राउजर में फेसबुक का interface |
दोस्तो ऊपर मैंने ऐप और ब्राउज़र दोनों का interface दिखाया।इसमें आप देख सकते है की facebook app और ब्राउज़र में दोनों का interface लगभग एक जैसा है। आप इन दोनों तरीके से अपना facebook id बना सकते है।
Step 2.दोस्तो app या ब्राउजर में फेसबुक ओपन करने के बाद आपको उसमे create new account का ऑप्शन दिखेगा।आपको create new account के ऊपर क्लिक करना है और आपके सामने ज्वाइन facebook का ऑप्शन आए तो next कर देना है ।आप उपर की इमेज 1 और 2 देखे।अगर आपके सामने email id का विकल्प आए तो आप उसे कैंसल भी कर सकते हैं।
Step 3.create New account के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने next Page खुलेगा।इसमें आपको first name और last name डालना है और उसके बाद next पर क्लिक कर देना है।
Step 3.next के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और page खुलेगा।इसमें आपको अपना Date of birth डालना है और कन्फर्म चेक करके next कर देना है।
Step 4.date of birth डालकर next करने के बाद आप अगले पेज पर जाओगे जहा आपको अपना gender choose करना है और next कर देना है।
Step 5.gender choose करके next करने के बाद अगले पेज में आपके अपना मोबाइल नंबर डालने को कहेगा।यदि आप अपने मोबाइल नंबर से facebook id बनाना चाहते हैं तो आप मोबाइल नंबर दे दीजिए ।
1.Fill mobile number,2.next |
अगर आप अपने ईमेल से facebook id बनाना चाहते है तो उसी पेज पर नीचे की ओर sign up with email address का ऑप्शन होगा आप उसपर क्लिक करके अपना email address को सेलेक्ट कर सकते है।
अपनी इच्छा के अनुसार अपना email या फोन नंबर को सेलेक्ट करने के बाद आपको next के ऊपर क्लिक कर देना है।
Step 6.मोबाइल नंबर या ईमेल को सेलेक्ट कर next करने के बाद आप अपने अगले पेज में जाओगे जहा आपको अपना पासवर्ड डालना है।और next कर देना है।
अपना password set कीजिए। |
पासवर्ड डालने में आपको विशेष ध्यान देना चाहिए।आप अपने facebook के password को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए इन बातो का ध्यान दे।
- आपको अपने फेसबुक पासवर्ड को कम से कम 6 अंको का होना चाहिए।और आप अपने मोबाइल नंबर को पासवर्ड नहीं सेट कर सकते हैं।
- अपने पासवर्ड में अंको के साथ साथ अल्फाबेट जैसे ABCD और abcd का उपयोग जरूर करना चाहिए।
- एक बात और आपको समय समय पर अपनें password को बदलते रहना चाहिए।
Step 7. password डालकर next करने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर या ईमेल जोड़ने को कहेगा।आप के तो इसे skip भी कर सकते है।
इसके बाद आपके सामने term and privacy का एक पेज ओपन होगा इसमें आपको sign up के उपर क्लिक करना है।
Step 8.sign up के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको creating your account का ऑप्शन दिखेगा।इसके बाद ऑटोमैटिक साइन इन करेगा।साइन इन होने के बाद आपसे remember password का ऑप्शन दिखेगा इसमें अपने सुविधा के अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट कर ले।आपके remember password के ऑप्शन में दो ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद आपको sign in कार्य पूरा हो जाएगा।
अब आपके सामने एक पॉप ऑप बॉक्स खुलेगा जिसमें आपके द्वारा भरे गए मोबाइल नंबर या ईमेल और पासवर्ड show करेगा यही आपका facebook id है।आपको जब कभी भी लोग इन करना हो इस मोबाइल नंबर/ईमेल id और पासवर्ड के द्वारा लॉगिंग कर सकेंगे।
Step 9.इस तरह आपको facebook id या facebook account बनकर तैयार है। अब आपको अपने facebook account में अपना प्रोफाइल पिक सेट करना होगा।इसके लिए आप अपने कैमरा द्वारा या फिर अपने फोन के गैलरी में सेव इमेज को सेलेक्ट कर प्रोफाइल पिक अपलोड कर सकते है।अगर आपको प्रोफाइल पिक नहीं लगाना है तो आप इसे skip भी कर सकते हैं।
Step 10. profile pic लगाने के बाद आप next page पर जाओगे।यहां आपको add friends का ऑप्शन दिखेगा।इसमें आप अपने फ्रैंड को सेलेक्ट कर add friends के उपर क्लिक करना है। और आपका फ्रेंड request आपके दोस्तो के पास भेज दिया जायेगा अगर आप चाहे तो इसे भी skip कर सकते है।
इसके बाद आप अपने facebook account के होम पेज पा चले जाओगे।इस तरह आपका सरा सेटअप पुरा हो जाएगा।अब आप facebook का उपयोग कर सकते हैं।
अपने दोस्तो को add kare। |
इसके बाद आप अपने facebook account के होम पेज पा चले जाओगे।इस तरह आपका सरा सेटअप पुरा हो जाएगा।अब आप facebook का उपयोग कर सकते हैं।
Facebook account से log out कैसे करें?
दोस्तो ऊपर हमने facebook id kaise banaye या facebook id kaise banate hain इसके बारे में जाना।अब मै आपको facebook account से log out कैसे करे उसके बारे में बताऊंगा।
दोस्तो facebook account से log out करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले आप फेसबुक के होम पेज पर जाइए।यह आपको दाहिने साइड तीन लाइन का आइकन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
Step 2.तीन लाइन का आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा।आपको उस पेज को स्क्रॉल करते हुए नीचे की तरफ आ जाना है। यहां आपको log out का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
Step 3.log out के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप कुछ ही समय में facebook से log out हो जाएंगे।
फिर से log in कैसे करें?
अब आपको फिर से log in करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर/ईमेल जिससे अपने रजिस्टर किया है और अपना पासवर्ड को डालकर log in कर सकते है।
तो दोस्तो ये था मेरा आज का पोस्ट facebook id kaise banaye जिसमें मैंने Facebook account kaise banaye या facebook id kaise banate hain इसके बारे में विस्तार से बताया है।आशा करता हूं आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा।
तो दोस्तो आज का हमारा पोस्ट facebook id kaise banaye या Facebook account kaise banaye आपको कैसा लगा हमे जरूर बताइए।अगर आपको ये जानकार आपको अच्छा हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को जरूर शेयर करे जिससे कि उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो।साथ ही इस पोस्ट facebook id kaise banaye से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट कर जरूर बताइए।ऐसे ही जानकारी के लिए आप मेरे ब्लॉग TechinfoDk पर विजिट करते रहे। धन्यवाद।।
Post a Comment