gmail par photo kaise lagaye(gmail account par photo kaise lagaye). अपने जीमेल एकाउंट में किस तरह फोटो लगाते हैं? जानिए।


gmail account par photo kaise lagaye: दोस्तों आप सबको इस पोस्ट में स्वागत है।आज हम इस पोस्ट gmail account par photo kaise lagaye के द्वारा आपको जीमेल अकाउंट में किस तरह से फोटो लगाते है  इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूं। अगर आप Gmail account par photo kaise lagaye ये जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

gmail par photo kaise lagaye।।gmail account par photo kaise lagaye.
gmail par photo kaise lagaye।।gmail account par photo kaise lagaye.

दोस्तो आज के समय में लगभग सभी के पास एक खुद का Gmail account जरूर है चाहे वो बच्चा हो या बड़ा। दोस्तों सभी के पास जीमेल अकाउंट होने का कारण इसका उपयोग का बढ़ना है।वैसे तो gmail अकाउंट का उपयोग किसी को मेल भेजने के लिए किया जाता हैं लेकिन आजकल स्कूल के फॉर्म भरने से लेकर शॉपिंग तक सभी कार्यों में जीमेल अकाउंट या जीमेल आईडी के उपयोग हो रहा है।

खैर चलिए अपने टॉपिक कि ओर चलते है।दोस्तो हम जब भी जीमेल एकाउंट बनते है तब हमारे जीमेल एकाउंट के प्रोफाइल खाली रहता है या उसपर हमारे नाम के पहले अक्षर लिखा रहता है।दोस्तो फिर हमारे मन में ये विचार आता है कि चलिए अपने Gmail account में फोटो सेट करते है।आप अपने जीमेल एकाउंट में फोटो लगाना तो चाहते है लेकिन उसकी प्रक्रिया आपको नहीं पता होती है।तो आप अब टेंशन ना ले क्युकी मै हूं ना, मै आपको इस पोस्ट gmail account par photo kaise lagaye के द्वारा बिल्कुल आसानी से gmail account मे फोटो लगाना सीखा दूंगा।तो आईए gmail par photo kaise dale इसके बारे में जानते हैं।


gmail account par photo kaise lagaye?जीमेल में फोटो कैसे डालें।

दोस्तो gmail account पर फोटो लगाने के कई तरीके है लेकिन आज मै आपको अपने इस पोस्ट gmail par photo kaise lagaye में आपको बहुत ही सरल तरीका बताने वाला gmail account में फोटो लगाने का।इसके लिए आप बस नीचे दिए स्टेेेप्स को फॉलो कीजिए।

Step 1. दोस्तो आप सबके एंड्रॉयड मोबाइल में gmail नाम का एप्प होगा इस ऐप में आपके जितने भी जीमेल अकाउंट होते हैं वो सब इस ऐप में सेव होते है।आपको  सबसे पहले gmail एप्प को open करना है।open होने के बादआपको ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा(नीचे इमेज देखे)। इसमें आपको लेफ्ट साइड में तीन लाइन दिखाई देगा इसपर आपको टच करना है।

gmail par photo kaise lagaye।।gmail account par photo kaise lagaye.

gmail account me photo kaise lagaye.

Step 2.तीन लाइन पर टच करने पर साइड में एक पेज आएगा।इस पेज में आपको स्क्रॉल करते हुए बिल्कुल नीच आ जाना है। यहां आपको सेटिंग का ऑप्शन होगा जिसे आपको सेलेक्ट करना है।

gmail par photo kaise lagaye।।gmail account par photo kaise lagaye.


Step 3. setting के ऑप्शन पर टच करने के बाद आप एक नए पेज ओपन होगा जिसमें आपके सारे gmail account कि लिस्ट होगी।इसमें से आपको जिस अकाउंट के ऊपर फोटो लगाना इसे आपको सेलेक्ट करना है।

gmail par photo kaise lagaye।।gmail account par photo kaise lagaye.

gmail par photo kaise lagaye।।gmail account par photo kaise lagaye.

Step 4.अपने Gmail account को सेलेक्ट करने के बाद आप next page पर आओगे।यह आपको एक नंबर पर दिख रहे my account (manage your google account) वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

gmail par photo kaise lagaye।।gmail account par photo kaise lagaye.


Step 5.आपके my account (manage your google account) वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद एक और पेज ओपन होगा जिसमें आपके gmail account की सारी जानकारियां होगी।अब आपको इसी पेज पर उपर की ओर एक गोल प्रोफाइल का आइकन होगा जिसपर आपके नाम का पहला अक्षर लिखा होगा।इसपर आपको क्लिक करना है। नीचे की इमेज से आप समझ जाओगे।

gmail par photo kaise lagaye।।gmail account par photo kaise lagaye.

gmail account me photo kaise lagaye.

Step 6.गोल प्रोफाइल वाले आइकन पर click करने के बाद आपके सामने एक छोटा बॉक्स ओपन होगा जिसपर आपको set profile photo के ऊपर क्लिक करना है।set profile photo के ऊपर क्लिक करने के बाद एक और बॉक्स ओपन होगा जिसमें आपके सामने दो विकल्प take a photo और choose photo होगा।आप इनमें जिस प्रक्रिया से चाहे उस प्रक्रिया से फोटो सेट कर सकते है।

gmail par photo kaise lagaye।।gmail account par photo kaise lagaye.

  • take photo-इस वाले ऑप्शन से आप कैमरा द्वारा फोटो खचकर सेट कर सकते हैं।
  • Choose photo-इस वाले ऑप्शन से आप अपने मोबाइल फोन में सेव फोटो को choose करके gmail account में फोटो लगा सकते हैं। 

फाइनल वर्ड:-

तो देखा आपने किस तरह से कुछ स्टेप्स को फॉलो करते ही आपके gmail account में फोटो सेव हो गया। आशा करता इस पास को पढ़ने के बाद gmail par photo kaise lagaye या gmail account par photo kaise lagaye के सवाल का जवाब मिल गया होगा 

तो दोस्तो आपको ये पोस्ट gmail par photo kaise lagaye कैसा लगा लगा हम नीचे कमेंट करके जरूर बताइए।अगर आपको इस पोस्ट gmail account par photo kaise lagaye से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट जरुर करे।अगर आपको ये जानकारी अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें साथ ही इसी तरह की जानकारी के लिए इस ब्लॉग TechinfoDk पर विजिट करते रहे। धन्यवाद।

Post a Comment

Previous Post Next Post