Suraj Ka Asli Rang Kya Hai {सूर्य का असली रंग क्या है}
चौक गए ना? जी हां सूर्य का रंग लाल या पीला या नारंगी नहीं होता।तो आइए जानते है कि suraj ka asli rang kya hota hai।
Suraj Ka Asli Rang Kya Hai
सूर्य का असली रंग सफेद होता है।
सही सुना आपने, सूर्य का असली रंग सफेद होता है।लेकिन पृथ्वी के वायुमंडल में उपस्थित गैसों, धूल के कणों आदि के उपस्थिति के कारण सूर्य की किरणे विकृत हो जाती है।जिससे कि उसका रंग परिवर्तित हो के हमे नारंगी, पीला व लाल दिखता है।
Suraj ka asli rang kya hai?
सूरज का असली रंग सफेद होता है।
तो आशा है कि आपको सूर्य का असली रंग क्या है? Suraj ka asli rang kya hai इसकी जानकारी हो गई होगी।अगर सूर्य से जुड़ी कुछ सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते है।
Post a Comment