नमस्कार दोस्तो आप सभी का मेरे ब्लॉग आर्टिकल पर स्वागत है।आज मैं आप सबको पोस्ट ऑफिस अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी करने और पोस्ट ऑफिस बैलेंस चेक करने का तरीका बताने वाला हु।अगर अपने भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में एकाउंट open किया है और आपको पोस्ट ऑफिस अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी करनी है तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।


क्योंकि मैं आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में बैलेंस की जानकारी लेने के तरीको के बारे में बताने वाला हूं और हा इसके साथ मैं आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर– इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक नंबर भी देने वाला हूं।

विषय सूची [Table Of Content]   Hide
पोस्ट ऑफिस अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी करने का तरीका
  » मिस्ड कॉल (Missed Call) द्वारा पोस्ट ऑफिस अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी

पोस्ट ऑफिस अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी – पोस्ट ऑफिस बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?

पोस्ट ऑफिस अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी
कुछ समय पहले तक हमे अपना बैंक बैलेंस चेक करने के बैंक जाना पड़ता था।लेकिन आज हम अपने घर बैठे अपने बैंक account का बैलेंस चेक कर सकते हैं।अगर आपने पोस्ट ऑफिस (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) में अकांउट खुलवाया है तो आप आसानी से घर बैठे ही पोस्ट ऑफिस अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी कर सकते हैं।

यहां मैं आपको पोस्ट ऑफिस अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी करने के तीन तरीके बताने जा रहा हूं।आप इनमे से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके पोस्ट ऑफिस अकांउट का बैलेंस पता कर सकते है।

1.मिस्ड कॉल (Missed Call) द्वारा पोस्ट ऑफिस अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी

सभी बैंकों की तरह इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने भी Missed Call service उपलब्ध कराई है।अगर आपका अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खुला है तो आप मिस्ड कॉल करके आसानी से पोस्ट ऑफिस का बैलेंस चेक कर सकते है।मिस्ड कॉल द्वारा बैलेंस की जाकारी लेने के लिए के आपको ये दो स्टेप फॉलो करना है।

स्टेप 1
› सबसे पहले अपने Account मे जुड़े नंबर से 8424054994 पर मिस्ड कॉल करके मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए रजिस्टर करना है।(ये प्रोसेस आपको केवल एक बार करना है।अगर पहले अपने इस प्रोसेस को कर लिया है तो दोबारा करने की आवश्यकता नही है।)

स्टेप 2
» अपना नंबर रजिस्टर करने के बाद आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8424046556 पर मिस्ड कॉल कीजिए।आपके account बैलेंस की जाकारी मैसेज द्वारा आपको बता दी जाएगी।

2.एसएमएस (SMS) करके पोस्ट ऑफिस अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी

अगर आप मेसेज भेजकर पोस्ट ऑफिस अकांउट का बैलेंस की जानकारी लेना चाहते हैं तो इसका प्रबंध भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक या पोस्ट ऑफिस बैंक ने किया है।

मैसेज द्वारा पोस्ट ऑफिस बैंक की जानकारी लेने के लिए आपको दो स्टेप को फॉलो करना है –

स्टेप 1
› सबसे पहले आप अपने पोस्ट ऑफिस बैंक में जुड़े नंबर से बड़े अक्षरों में REGISTER लिखकर 7738062873 पर मैसेज send करना है।(ये स्टेप केवल एक बार करना है)

स्टेप 2
» इसके बाद आपको मैसेज द्वारा अपना बैलेंस जानने के लिए टाइप करना है BAL और इसे 7738062873 पर send कर देना है।कुछ ही सेकेंड में मैसेज द्वारा आपके बैलेंस की जानकारी मिल जायेगा।

3.फोन बैंकिंग द्वारा पोस्ट ऑफिस का बैलेंस कैसे चेक करे?

दोस्तो आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में फोन बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है।जिसमे आप कॉल करके अपने बैलेंस की जाकारी ले सकते है।आप चाहे तो टेलीऑपरेटर (एजेंट) से बात करके भी आसानी से अपने बैलेंस की जानकारी ले सकते है।

इसके लिए आपको 155299 पर कॉल करना है।और निर्देशों को फॉलो करना है।आप चाहे तो टेलीऑपरेटर से भी बात कर सकते है इस उनसे अपने बैलेंस की जाकारी ले सकते है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (पोस्ट ऑफिस) मिनी स्टेटमेंट की सुविधा आपको देता है।इसकी सहायता से आप अपने अकाउंट के 5 ट्रांजेक्शन की डिटेल्स पता कर सकते है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकलने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8424026886 पर मिस्ड कॉल देना है।कुछ ही सेकेंड में आपके अकाउंट की मिनी स्टेटमेंट sms के द्वारा भेज दिया जाएगा।

इसके अलावा आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से MINI टाइप कीजिए और इसे 7738062873 पर भेजकर भी इंडिया पोस्ट पेमेंट (पोस्ट ऑफिस) बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकल सकते है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक नंबर– पोस्ट ऑफिस बैलेंस चेक नंबर

कुछ लोग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (पोस्ट ऑफिस बैंक) का बैलेंस चेक करने का नंबर ढूंढते है।तो मैं बात दू इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक नंबर 842404655 है।आप इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके बैलेंस की जानकारी ले सकते है।

इसके अलावा 155299 भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक नंबर है।आप इसपर कॉल करके पोस्ट ऑफिस बैंक बैलेंस की जाकारी ले सकते हैं।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर 

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर नंबर 155299 है।

Final Word

तो दोस्तो ये था मेरा आज का पोस्ट जिसमे मैने आप सबको पोस्ट ऑफिस अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी या पोस्ट ऑफिस बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे में बताया।इसके साथ ही मैंने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक नंबर और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर भी आपको प्रोवाइड कराया है।

आशा करता हु की आपको आज की ये जानकारी जरूर पसंद आया होगा।जानकारी अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर कीजिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post