दोस्तों आप सबका मेरे ब्लॉग में स्वागत है।आज मैं आपको सबको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं जिसकी सहायता से आप काफी सारे पैसे कमा सकते हैं वह भी गेम खेल कर। जी हां दोस्तों आज मैं आपको कमाल की Earning ऐप Mpl बारे में बताने वाला हूं। आज मैं आपको यहां mpl क्या है और Mpl से पैसा कैसे कमाएं इसके बारे में जानकारी देने वाला हूं।एमपीएल से पैसे कैसे कमाए [mpl se paise kaise kamaye in hindi] आइए इसके बारे में जानते है।

Mpl क्या है?और एमपीएल से पैसे कैसे कमाए?[Mpl se paise kaise kamaye in hindi]

एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें, mpl se paise kaise kamaye in hindi

दोस्तों Mpl एक Earning ऐप है जिसका Full Form होता है Mobile Premier League।इसमें काफी सारे Games और कॉन्टेस्ट होते है जिसमें भाग लेकर और गेम को खेलकर काफी सारे पैसे कमा सकते हैं। जीते हुए पैसों को आप अपने Paytm में, UPI और फिर बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको जो भी Game आपको पसंद आए उसमे पैसे लगाना है और खेलना है।Game जीतने पर आपको पैसे मिलेंगे।जिसे बाद में आप Paytm, UPI और Bank आदि में विड्रॉल भी कर सकते है।आप इसमें जितने ज्यादा पैसे लगाएंगे उतने ही ज्यादा जितने या फिर हारने के chance होते है।


विषय सूची [Table Of Content]   Hide
1.एमपीएल क्या है?और इससे पैसे कैसे कमाए?

एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें [Mpl game kaise download kare]

दोस्तों mpl को डाउनलोड करने का Method थोड़ा अलग है।आपको यह गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है।इसे आप Mpl की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Download link -Download Mpl

या फिर आपको ऊपर download mpl लिंक दिया जा रहा है।सिंपली आपको इसके ऊपर क्लिक करिए और mpl ऐप को डाउलोड कर लीजिए।

Mpl ऐप अकाउंट कैसे खेले या Login कैसे करें?एमपीएल गेम कैसे चालू करते हैं?

एमपीएल गेम कैसे चालू करते हैं:Mpl को Download करके इंस्टॉल कर लीजिए और और सभी परमिशन को allow कर दीजिए।इसके बाद आपके सामने नीचे दिए इमेज की तरह ही इंटरफेस आयेगा।यहां आपको ये नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना है-

  1. Mobile Number -यहां अपना मोबाईल नम्बर डालिए
  2. Referral Code-यहां आप N5833MSZ डालिए apply पर क्लिक करें।
  3. अब आप Get OTP And Login पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आयेगा।
  5. ओटीपी Submit कीजिए और आपका Mpl अकाउंट open हो जाएगा।

एमपीएल से पैसे कैसे कमाए [Mpl se paise kaise kamaye in hindi] Mpl से पैसा कमाने के तरीके।

Mpl से पैसे कमाने कई तरीके है जिनमें गेम खेलना, कॉन्टेस्ट में भाग लेना,Fantasy Team बनाकर और रेफर करके पैसे कमाना प्रमुख हैं।आपको इनमें से आपको कोई भी तरीके पसंद आए उन तरीको से आप उसमे भाग लेकर पैसा कमा सकते है।बस आपको गेम कॉन्टेस्ट या Fantsy में भाग लेना है और पैसे लगाना है।आपके जीतने पर पैसे वॉलेट में मे आ जाएंगे और आप वहां से सीधे Paytm, UPI या बैंक में withdraw कर सकते है।

आइए अब हम एमपीएल से पैसे कमाने के कुछ तरीको को जान लेते है।

1.Game खेलकर एमपीएल से पैसे कैसे कमाए[Mpl se paise kaise kamaye in hindi]

एमपीएल गेम कैसे खेले:दोस्तो इस ऐप में आप गेम खेलकर काफी पैसा कमा सकते है।इसमें आपको कई तरह के Games देखने को मिलते है जिनमे से आप अपने पसंद के अनुसार गेम का चयन कर सकते है।

Mpl में आपको खेलों की 5 से भी ज्यादा कैटेगरी के उपलब्ध है जिनमे कार्ड गेम , स्पोर्ट्स गेम , ब्रेन गेम एक्शन और रेसिंग गेम आदि सामिल है।यहां विभिन्न केटेगरी के 60 से भी ज्यादा games उपलब्ध है।

Mpl में गेम कि शुरुआत कैसे करे।एमपीएल गेम कैसे खेले।Mpl Kaise Khele।एमपीएल गेम कैसे चालू करते हैं:

  1. सबसे पहले अपने मनपसंद के खेल का चयन कीजिए और उसे Open कीजिए।
  2. अब यहां आपको Entry फीस और विनिंग प्राइस की लिस्ट दिखाई देगी।
  3. अपने आवश्यकता अनुसार पैसे लगाइए और खेलना प्रारंभ कीजिए।
  4. गेम जीतने पर winning price आपके वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगा।

दोस्तो MPL में कई Game ऐसे है जिनमे कॉन्टेस्ट आयोजित किए जाते है।आप इनमें 10 रुपए लगाकर 2000 रुपए तक जीत सकते है।मेरा सुझाव यही है कि प्रारंभ में आप छोटे amount ही गेम में लगाइए।अच्छे से प्रैक्टिस हो जाने के बाद ही आपको अधिक पैसे लगाकर गेम खेलना चाहिए।

सलाह:- अगर आप mpl में पहली बार गेम खेल रहे है तो सबसे पहले Free कॉन्टेस्ट ज्वाइन कीजिए और अच्छे से प्रैक्टिस हो जाने के बाद ही पैसे लगाइए।इससे आपके जीतने के चांस बढ़ और हारने के चांस कम हो जाते है।

2.Fantsy League में भाग लेकर और टीम बनाकर एमपीएल से पैसे कैसे कमाए

दोस्तो आजकल इंडिया में Fantsy टीम बनाने का ट्रेंड है।कई लोग इन league में पैसा लगाते है,अपनी टीम बनाते है और लाखो रुपए कमाते है।अन्य Fantsy ऐप की तरह आप एमपीएल में भी Grand और Small Fantsy leagues में एंट्री कर सकते है और विनिंग जोन में आने पर कैश कमा सकते है।

जी हां दोस्तो आप इस ऐप में Dream11 और my11circle की तरह ही अपनी टीम बना सकते है और उसमें पैसे लगाकर जीत सकते है।

यहां आपको क्रिकेट के साथ साथ,फुटबॉल, बास्केटबॉल और हॉकी जैसे खेलों में टीम बनाने का मौका मिलता है।तो अगर आप भी औरो की तरह क्रिकेट या किसी अन्य गेम में टीम बनाने के शौकीन है तो फिर इंतेज़ार किस बात का आज ही mpl पर अपनी अनुभवी टीम बनाइए और ढेरो कैश जीतिए।

Mpl में Fantsy contest में कैसे ज्वाइन करे?

तो दोस्तो अब बारी आती है Fantsy leagues में भाग लेने की। Fantsy leagues में भाग लेने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. सबसे पहले mpl को open करे और फिर नीचे आपको Fantsy का सेक्शन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें।
  2. अब आप यहां से Winnig Price और Entry के हिसाब से अपनी Fantsy League को सेलेक्ट करे।
  3. Prize break-up चार्ट देखे और पसन्द आने पर ज्वाइनिंग करे।
  4. अपनी टीम Fantsy team बनाए और winning zone में आने पर winning price खुद ही wallet में आ जाएगा।जिसे आप withdraw कर सकते हैं।

3.Reffer करके एमपीएल से पैसे कैसे कमाए[mpl se paise kaise kamaye in hindi]

दोस्तों अन्य सभी ऐप्स की तरह ही mpl में भी reffer and earn का ऑप्शन दिया गया है।अगर आप अपने किसी दोस्त और रिश्तेदारों को इस ऐप को रेफर करते है तो प्रत्येक ज्वाइनिंग पर आपको कुछ बोनस कैश प्राप्त कर सकते है।जिनका प्रयोग आप Game और Fantsy कॉन्टेस्ट में भाग लेने के दौरान कर सकते है और अपना कुछ रुपए बचा सकते हैं।

  1. Reffer करने के लिए सबसे पहले mpl ऐप को open कीजिए।
  2. अब उपर Left Side में दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  3. Reffer and Earn ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  4. शेयर करने के लिए Whatsapp या More Options पर क्लिक करे और शेयर करे।

यहां आपको एक बात ध्यान देना हैं कि रेफर द्वारा मिले बोनस कैश को आप केवल game या कॉन्टेस्ट आदि में entry के दौरान कर सकते है।यानी आप इसे withdraw नहीं कर सकते है।

Mpl से पैसा कमाने के लिए कुछ सावधानियां और जरूरी बातें।

Mpl क्या है? एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें और एमपीएल से पैसे कैसे कमाए? ऐसे कई सवालों के जवाब के जवाब आपको ऊपर मिल चुका है।अब आप सीधे जाकर mpl खेले इससे पहले कुछ जरूरी बातें आपको जान लेना चाहिए।इस ऐप में गेम खेलने से पहले आपको ये बाते ध्यान में रखना चाहिए-
  1. पहली बार आप इस ऐप में ज्वाइनिंग कर रहे है तो गेम खेलने या कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए आपको पैसे एड करने होंगे तभी आप कोई भी गेम खेल सकते हैं।
  2. आप बोनस कैश का use आप गेम खेलने के लिए नहीं कर सकते और ना ही इसे अपने एकाउंट में transfer कर सकते है
  3. Bonus cash उपयोग एंट्री के दौरान बोनस के लिए कर सकते है।यानी अगर Entery फीस 33 रुपया है तो आपको केवल 30 रुपया ही pay करना पड़ता है ।
  4. आपको इस ऐप में आप जितने ज्यादा पैसे लगाएंगे आपके जीतने उतना ही कमाई होगी लेकिन अगर आप हारे तो पैसा भी हार जायेंगे।
  5. किसी भी गेम में अधिक पैसा तभी लगाए जब आपको अच्छे से प्रैक्टिस हो जाए। प्रैक्टिस करने के लिए game को फ्री version में खेले या प्रारंभ में कम पैसे लगाकर गेम खेल सकते हैं।

एमपीएल में किस तरह के और कितने गेम है?

दोस्तो एमपीएल 60 से भी ज्यादा गेम है।नीचे मै कुछ पॉपुलर games को category wise बताने जा रहा हूं।इससे आपको इस ऐप में कैसे कैसे और कौन कौन से गेम है ,इसकी जानकारी आपको हो जाएगी।

1. स्पोर्ट्स गेम्स (Sports Games)

यहां आपको स्पोर्ट्स से रिलेटेड काफी games देखने को मिल जाते है। कुछ पॉपुलर स्पोर्ट्स games निम्नलिखित है:
  • World cricket championship(WCC)
  • Cricket clash
  • Run Out
  • Football Stars
  • Archery
  • Pool Champs 
  • Pool , etc.

2.कार्ड गेम्स(Card Games)

अगर आपको कार्ड गेम पसंद है तो आपके लिए भी यह काफी games मौजूद है,जो इस प्रकार है-
  • Poker
  • Rummy
  • Call Break
  • 21 puzzles
  • Solitaire

3. रेसिंग गेम्स (Racing Games)

  • Runner No.1 
  • Bike Racing
  • Hill Racing
  • City Surfers 
  • Maze Up
  • Flipster

4.बोर्ड गेम्स (Board Games)

  • Ludo
  • Carrom
  • Speed Chess
  • Bingo Clash

5. ब्रेन गेम्स (Brain Games)

  • Block puzzles
  • Quiz
  • Sudoku
  • 2048
  • Bloxmash
  • Math class
  • Build up

कैजुअल गेम्स (Casual games)

  • Fruit chop
  • Fruit Dart
  • Bubble shooter
  • Gun Salinger
  • Knif hit, इत्यादि।
इनके अलावा भी कई games है जिसे आप mpl के ऐप में देख सकते हैं।

Mpl से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनका उत्तर(FAQ)

1.Mpl का फूल फॉर्म क्या है?

मोबाइल प्रीमियर लीग (Mobile Premier League)

2.Mpl का मालिक कौन है?

Mpl का मालिक शुभम मल्होत्रा और साई श्रीनिवास है

3.एमपीएल कहा कि कंपनी है?

Mpl एक इंडियन कंपनी है।

4.क्या एमपीएल सेफ है?

दोस्तों MPL एक बहुत बड़ी ऐप है जिसका प्रचार विराट कोहली करते हैं।अगर इतनी बड़ी हस्ती इसका प्रोमोशन कर रही है तो ये माना जा सकता है की Mpl सेफ है।

एमपीएल से पैसे कैसे कमाए?[Mpl se paise kaise kamaye in hindi] 

Video copyright:Ishan monitor (youtuber)

Final Word

दोस्तों यह था मेरा आज का पोस्ट जिसमें मैंने आप सबको एमपीएल क्या है? एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें? एमपीएल गेम कैसे खेले और एमपीएल से पैसे कैसे कमाए(Mpl se paise kaise kamaye in hindi) इस सभी विषय में आपको जानकारी को पूरी details में बताया है।इसके साथ ही मैंने mpl में कितने गेम है और कुछ पॉपुलर games की जानकारी भी आपको दिया है।

आशा है दोस्तों MPL से रिलेटेड आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर कीजिए और इसी तरह के जानकारियों के लिए आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिए, धन्यवाद।

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post