दोस्तो आजकल के बढ़ते जरूरतों से दौर में हम सभी को कई सारी सामग्रियों या सामानों की आवश्यकता पड़ती है।जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान,कपड़ों,भोजन सामग्रियों आदि की आवश्यकता पड़ती है।ये सभी चीजे आलग अलग स्टोर पर आपको मिल जाती है।इलेक्ट्रॉनिक्स सामान आपको इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के स्टोर या दुकान पर मिलती है।कपड़े आदि आपको कपड़े की दुकान आदि पर मिल जाती है।लेकिन कुछ ऐसे सामान भी है जो आपको दैनिक जीवन में जरूरी होती है, जैसे- दाल, चावल, आटा, तेल, मसाले, साबुन आदि, ये सभी सामग्री या सामान आपको किराना दुकान पर ही मिलती है।

अब काफी ऐसी सामग्रियां है जो आपको केवल किराना दुकान पर ही मिलती है।इसलिए मैंने इन सभी किराना सामानों की लिस्ट बनाई है और आपके लिए लाया हूं किराना सामान लिस्ट (kirana saman list pdf) pdf के साथ।

इस किराना सामान के लिस्ट में आपको kirana store item list के साथ साथ kirana saman list in hindi pdf download करने को भी मिलेगा।

किराना सामान लिस्ट [Kirana saman list] Kirana store item list in hindi।

kirana saman list, किराना सामान लिस्ट

दोस्तो किराना सामान लिस्ट में आपको दाल, चावल, आटा, चीनी, तेल, मसाले आदि रोजमर्रा कि चीजे जो आपको किराना स्टोर में मिलती है उनको केटेगजरीवाइज शामिल की गई है।तो आइए अब हम kirana saman list (kirana store item list) को देखते है।

मुख्य किराना सामग्री [kirana saman list] 

  • चावल (Rice)
  • दाल (Puls)
  • आटा (Flour)
  • तेल (Oil)
  • मसाले (Spices)
  • ड्राइ फ्रूट्स (Dry Fruits)
  • मिठाई और डेयरी उत्पाद (Sweets And Dairy Products)
  • More..

चावल और आटा (Rice And Flour) [Kirana Dukan Saman List]:

  • सामान्य चावल (Rice)
  • बासमती चावल (Basmati Rice)
  • ब्राउन राइस (Braun Rice)
  • गेहूं का आटा (Wheat Flour)
  • मक्के का आटा (Corn Flour)
  • चावल का आटा(Optional)
  • मैदा (Maida)
  • सत्तू (Sattu)
  • बेसन (Besan)

दालें (Pulses) [Kirana Saman List]

  • अरहर या तुअर दाल (Arahar/Toor Dal)
  • चना दाल (Chana Dal)
  • उड़द दाल (Urad Dal)
  • मूंग दाल (Moong Dal)
  • मटर (Peas)
  • राजमा (Rajma)
  • सफेद चना (White Chana)
  • काला चना (Black Chana)

खड़े मसाले [Whole Spices]

  • धनिया (Coriander)
  • जीरा (Cumin)
  • काली मिर्च (paper)
  • लाल मिर्च (Red Chili)
  • सरसो (Mustard Seeds)
  • अदरक और लहसुन (Ginger And Garlic)
  • लौंग (Cloves)
  • छोटी इलाइची (Small Cardamom)
  • बड़ी इलाइची (Big Cardamom)
  • अजवाइन (Celery)
  • सौफ (Anise)
  • हींग (Asafoetida)
  • मेथी (Fenugreek)
  • तेजपता (Tejpatta)
  • हल्दी (Turmeric )

पिसे मसाले [Spice Powders] (Kirana Store Saman List)

  • नमक (Salt)
  • नमक पाउडर (Salt Powder)
  • धनिया पाउडर (Coriander Powder)
  • जीरा पाउडर (Cumin Powder)
  • काली मिर्च पाउडर (Paper powder)
  • लाल मिर्च पाउडर (Red Chili Powder P
  • हल्दी पाउडर (Turmeric Powder)
  • आमचूर पाउडर (Amchur Powder)
  • बिरयानी मसाला (Biryani Masala Powder)
  • गरम मसाला (Garam masala powder)
  • चाट मसाला (Chat masala Powder)
  • अदरक -लहसन का पेस्ट (Gingar-Garlic Pest)
  • बेकिंग सोडा (Baking Soda)

तेल [Oils]

  • सरसो का तेल (Musturd Oil)
  • नारियल का तेल (Coconut Oil)
  • वनस्पति तेल (Vegitable Oil)
  • रिफाइंड तेल (Refined Oil)
  • ऑलिव ऑयल (Olive Oil)
  • घी या मक्खन (Ghee Or Butter)

मिठाई और डेयरी उत्पाद [Sweets And Dairy Products]

  • दूध (Milk)
  • दही (Curd)
  • पनीर (Paneer)
  • घी (Ghee)
  • क्रीम (Cream)
  • चीनी (Sugar)
  • गुड (Gud)
  • शहद (Honey)

मेवे [ Nuts]

  • काजू (Cashew)
  • बादाम (Almond)
  • मूंगफली (Peanut)
  • अखरोट (Walnut)
  • किशमिश (Raisin)
  • पिस्ता (Pistachio)
  • नारियल (Coconut)

पूजा सामग्री [Puja Samagri]

  • अगरबत्ती (Agarbatti/Incense stick)
  • दीया और बाती (Diya and Baati)
  • सलाई/माचिस (Matchbox)
  • हवन सामग्री (Hawan samagri/Incensory)

अन्य खाद्य सामग्री

  • नूडल्स (Noodles)
  • पापड़ (Papad)
  • टमाटो केचअप/चटनी (Tomato Ketchup/ Sauce)
  • ब्रेड (Bread)
  • पास्ता (Pasta) etc.

नहाने धोने और साफ सफाई से संबंधित चीजे

  • साबुन (Shope)
  • डिटर्जेन्ट (Detergent)
  • टूथ ब्रश (Tooth Brush)
  • टूथ पेस्ट (Toothpaste)
  • डिश वाशर (Dishwasher)
  • शेविंग क्रीम (Shaving Cream) etc.

राशन का सामान लिस्ट इन हिंदी pdf download [ Kirana saman list pdf download in hindi] Kirana store item list pdf download

किराना दुकान समान लिस्ट pdf Download 👈 करे।

दोस्तो ये था kirana saman list ( राशन का सामान लिस्ट इन हिंदी) pdf के साथ और आइए अब हम किराना सामान रेट लिस्ट today जान लेते है।

किराना सामान रेट लिस्ट today (kirana saman rate list today) kirana store item list

आइए दोस्तो अब हम किराना सामान रेट लिस्ट today देख लेते है।यहां आपको जो भी रेट बताया गया है वो देश के अलग अलग जगहों पर भिन्न भिन्न हो सकता है।तो आइए देखते है किराना सामान रेट लिस्ट today -
  • सामान्य चावल : 25 से 40 रुपया प्रति किलोग्राम
  • बासमती चावल :100 से 120 रुपया प्रति किलोग्राम
  • गेहूं का आटा :25 से 35 रुपए प्रति किलोग्राम
  • अरहर की दाल : 90 से 125 रुपए प्रति किलोग्राम
  • चना दाल:67 से 72 रुपया प्रति किलोग्राम
  • मूंग दाल:95 से 125 रुपया प्रति किलोग्राम
  • मैदा:30 से 35 रुपया प्रति किलोग्राम
  • बेसन:80 से 90 रुपया प्रति किलोग्राम
  • सरसो का तेल : 120 से 160 रुपया प्रति लीटर
  • सोयाबीन तेल : 100 से 120 रुपया प्रति लीटर
  • नारियल तेल : 100 से 120 रुपया प्रति लीटर
  • चना : 40 से 50 रुपए प्रति किलोग्राम
  • चीनी : 40 से 42 रुपए प्रति किलोग्राम
  • हल्दी पाउडर: 30 से 35 रुपया/100g
  • धनिया पाउडर: 25 से 35 रुपया/100g

तो दोस्तो ये रही कुछ kirana saman list की कुछ किराना सामान रेट लिस्ट today। दोस्तो समय समय पर इनकी कीमतों में गिरावट तथा बढ़ोतरी देखने को मिलती रहती है।जिसे हम समय पर अपडेट करते रहेंगे जिससे आपको कोई समस्या ना हो।

तो दोस्तो ये था मेरा आज का आर्टिकल जिसमें मैंने किराना सामान लिस्ट Kirana saman list या kirana store item list को आपको प्रोवाइड कराया है।साथ ही मैंने किराना दुकान समान लिस्ट pdf में भी प्रोवाइड कराया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।तो दोस्तो आपको ये जानकारी कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरूर बताइए।इसी तरह के जानकारियों के लिए आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post