Email id ka password kaise change kare या Gmail id ka password kaise change kare जानिए हिन्दी में।
Email id ka password kaise change kare: दोस्तो आज के इस पोस्ट में अपने Email id ka password kaise change kare या Gmail id ka password kaise change kare इसके बारे में जानेंगे वो भी आसान तरीके से तो आप इस को पुरा जरूर पढ़ें।
दोस्तों आज के समय में email id जिसे हम gmail id भी कहते हैं उसका उपयोग काफी बढ़ गया है।आजकल सभी कार्य ऑनलाइन होने लगे है जिसके कारण हमारे पास भी एक email id का होना आवश्यक हो गया है। gmail id का इस्तेमाल अपने दोस्तो, रिश्तेदारों आदि को मेल भेजने के लिए किया जाता है।
Email id ka password change करना क्यों आवश्यकता होता है?
दोस्तो अब आपके मन में सवाल आता है कि Email id ka password change करने की जरुरत क्या है?तो आपको ये ज्ञात होना चाहिए कि gmail id के द्वारा आप ना केवल अपने रिश्तेदारों, दोस्तो को मेल करते बल्कि इस gmail id मे आपके अंदर आपके फोन के सारे डिटेल्स होते है।जब हम अपने Gmail id से अपने मोबाइल फोन में लॉगइन रहते है तो ये हमारे फोन की सारी डाटा का बैकअप लेता है जो बाद में हमारे काम आता है।इस gmail id में हमारे फोन की कॉन्टैक्ट्स, मैसेजेस, इमेजेस आदि का बैकअप होता है। अगर कोई आपके gmail id पासवर्ड को जान लेता है तो आपके gmail id से लॉगइन करके आपके सारे गोपनीय डाटा को एक्सेस कर सकता है और इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।इसलिए Gmail id के बारे में ये सलाह दी जाती है कि समय समय पर इसका पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।
Email id ka password kaise change kare?
दोस्तो उपर हमने email id या gmail id में पासवर्ड क्यों लगाना चाहिए ये जाना।हम email id ka password kaise change kare या फिर Gmail id ka password kaise change kare इसके बारे में जानेंगे।
इस पोस्ट में मै Email या Gmail id के पासवर्ड को change करने दो तरीके बताने वाला हूं।आप इन दोनों तरीको से gmail id ke password को change कर सकते हैं।
पहला तरीका email id ke password को change करने का:-
दोस्तो पहले तरीके में मै आपको email id ke password को change करने का सबसे आसान तरीका बताने वाला हूं इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करना है।
Step 1.सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में gmail ऐप को ओपन करना है। वहां आपको बाए साइड में उपर की ओर तीन लाइन का आइकन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
Step 2. तीन लाइन वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज जाएगा इसमें स्क्रॉल करते हुए आपको नीचे चले जाना है।यहां आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
Step 3.सेटिंग पर क्लिक करके आपको next Page पर जाना है जहा आपके सारे add किए हुए Gmail id होंगी।इसमें से जिसका भी पासवर्ड आपको बदलना है उसे सेलेक्ट कर लीजिए।
Step 4. gmail id को सेलेक्ट करने के बाद आप अगले पेज कर जाएंगे जहां आपको एक नंबर पर दिख रहे my account (manage your google account) का ऑप्शन दिखेगा जिसे आपको सेलेक्ट करना है और आप next page पर चले जाओगे।
Step 5.इस पेज पर आपको आपके gmail id और नाम ऊपर की ओर दिखेगा। अब आप यहां आपको स्लाइड करते हुए दाहिने तरफ security के ऑप्शन पेज पर आना है और यहां आपको password का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है। नीचे इमेज देखे।
Step 6. password के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप next page पर जाएंगे यहां आपको अपना करंट पासवर्ड को डालकर next कर देना है।
Step 7.next कर देने के बाद आप एक और नए पेज में जाएंगे जहा आपको अपना नया पासवर्ड जो आप लगाना चाहते है उसको आप खाली दिख रहे स्थानों में fill कर के change password के ऊपर क्लिक कर देना है और आपका change हो जाएगा।लेकिन यही आपका काम पुरा नहीं होता ।
Step 8.Change password के ऊपर क्लिक करने के बाद next page open होगा।इस पेज में आपको get started वाले ऑप्शन पर क्लिक करिए।
Step 9.Get started वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप next page पर जाएंगे जहा आपको नीचे दिखाए गए इमेज की तरह इंटरफेस दिखेगा जिसमें आपको continue to your google account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका पासवर्ड change हो जाएगा और आप अपने Gmail account वाले पेज पर वापस आ जायेंगे। पासवर्ड के change होने पर आपके गूगल अकाउंट पर एक confirmation मेल आ जायेगा।
इस तरह से आप Gmail app कि सहायता से अपने Gmail Id के पासवर्ड को change कर सकते है।ये तो हो गया पहला तरीका अब मै आपको दूसरा तरीका बताने वाला हूं।
इस तरह से आप Gmail app कि सहायता से अपने Gmail Id के पासवर्ड को change कर सकते है।ये तो हो गया पहला तरीका अब मै आपको दूसरा तरीका बताने वाला हूं।
दूसरा तरीका email id ke password को change करने का:-
दोस्तो उपर मैंने पहले तरीके में Gmail app के द्वारा email id के पासवर्ड change करना बताया।अब मै आपको ब्राउज़र की सहायता से email id ka password kaise change kare इसके बारे में बताऊंगा। इसके लिए सबसे पहले आपको अपना कोई भी browser को open कर ले और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र को ओपन कीजिए आप किसी भी browser का उपयोग कर सकते है लेकिन अच्छा होगा कि आप chrom browser का उपयोग करे। अब आपको अपने ब्राउज़र में (change google account password) search करना है और उसमें से change password वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 2. change password के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा।अगर आपने उस ब्राउज़र में साइन इन किया होगा तो आपके सामने उस पेज पर आपका account दिया होगा और अगर आपने उस ब्राउज़र में साइन इन नहीं किया होगा
तो आप अपना email id डालकर साइन इन कर लीजिए(उपर इमेज देखे)। उसके बाद आपको अपना password डालकर next पर क्लिक कर देना है। नीचे इमेज देखें।
जिन्होंने साइन इन नहीं किया हो उनके लिए। |
email id ka password kaise change kare
Step 3.next कर देने के बाद आप एक और नए पेज में जाएंगे जहा आपको अपना नया पासवर्ड जो आप लगाना चाहते है उसको आप खाली दिख रहे स्थानों में fill कर के change password के ऊपर क्लिक कर देना है और आपका change हो जाएगा।
Step 4.आपका काम यही समाप्त नहीं होता, change password के ऊपर क्लिक करने के बाद next page open होगा।इस पेज में आपको get started वाले ऑप्शन पर क्लिक करिए।
Step 5.अब यहा भी एक पेज ओपन होगा।जिसमें आपको continue to your google account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका पासवर्ड change हो जाएगा।
तो दोस्तो उपर मैंने दो तरीको से email id ka password kaise change kare या फिर gmail id ka password kaise change kare इसका जवाब दिया है। आप इन दो तरीको से आपने email id ke password को change कर सकते हैं।
तो दोस्तो आपको हमारा ये पोस्ट email id ka password kaise change kare आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं।यदि आपको इस पोस्ट email id ka password kaise change kare के सम्बन्ध में कोई सवाा या सुझाव है तो हमें नीचे कॉमेंट जरूर करे।साथ ही इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारे ब्लाग TechinfoDk पर विजिट करते रहे। धन्यवाद।।
Post a Comment